विज्ञापन

नहीं लगेगा एक भी रुपया ! MP के इस जिले में फ्री मिलेगा हेलमेट, कैसे लें ? 

Raod Safety : क्या आप भी टू-व्हीलर के मालिक हैं? अगर हां तो आपके लिए एक खुशखबरी है. मध्य प्रदेश का एक जिला ऐसा है... जहाँ फ्री में हेलमेट दिए जाने की सुविधा शुरू की जा रही है और इसके लिए आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरूरत नहीं है.

नहीं लगेगा एक भी रुपया ! MP के इस जिले में फ्री मिलेगा हेलमेट, कैसे लें ? 
नहीं लगेगा एक भी रुपया ! MP के इस जिले में फ्री मिलेगा हेलमेट, कैसे लें ? 

Chhatarpur News in Hindi : छतरपुर पुलिस ने एक अनोखी और सराहनीय पहल शुरू की है जिसे "हेलमेट सेवा" का नाम दिया गया है. यह देश का पहला हेलमेट बैंक होगा, जहां से लोग तय समय तक के लिए हेलमेट ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या कोई पहचान पत्र दर्ज कराना होगा. शुरुआती दौर में यह हेलमेट बैंक छत्रसाल चौराहे पर खोला जा रहा है. इसे एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह देखा जाएगा और इसके सफल परिणामों के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति हेलमेट ले जाता है तो उसे किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन अगर वह हेलमेट वापस नहीं करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. लोग 24 घंटे के भीतर हेलमेट वापस कर सकते हैं. यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होगी.

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव की कोशिश

छतरपुर जिले में करीब आठ खतरनाक ब्लैक स्पॉट हैं, जिनमें से दो से तीन शहरी इलाके में हैं. इन जगहों पर लगातार सड़क हादसे होते रहते हैं और हर साल इन दुर्घटनाओं में लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ज़्यादातर मौतें हेलमेट की कमी की वजह होती हैं. छतरपुर पुलिस की इस पहल का मकसद इन दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों की जान बचाना है.

लोगों को यहां से मिलेगा फ्री हेलमेट 

इस पहल के लिए सामाजिक संस्थाएं, संगठन और बैंक भी आगे आए हैं. उनके सहयोग से ISI मार्का हेलमेट लोगों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. छतरपुर पुलिस का मेन मकसद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस पहल का लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जो हेलमेट नहीं खरीद सकते और जिन्हें रोजाना गाड़ी से सफर करना पड़ता है.

सुरक्षा के लिए तैनात होगी विशेष टीम

छत्रसाल चौराहे पर एक विशेष टीम तैनात की जाएगी जो लोगों को हेलमेट देने का काम करेगी. इस पहल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अगम जैन कर रहे हैं. इस हेलमेट बैंक की स्थापना के लिए सामाजिक सहयोग से हेलमेट जुटाए जा रहे हैं. छतरपुर पुलिस की इस पहल का उद्देश्य लोगों की जान बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.

ये भी पढ़ें : 

कत्ल या फिर आत्महत्या ! फंदे पर चौकीदार की लाश मिलने से मचा हड़कंप 

कहाँ से आएगा इतने हेलमेट का पैसा ? 

छतरपुर पुलिस की इस नई पहल के माध्यम से लोग बिना किसी शुल्क के हेलमेट उधार ले सकते हैं और 24 घंटे के भीतर वापस कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक अगम जैन की यह पहल एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close