विज्ञापन

बंटी और बबली बने प्रभारी लेखपाल और उनकी पत्नी, CMHO Office के उड़ा लिए 56 लाख रुपये

MP News: प्रभारी लेखापाल कर्मचारियों के एरियर्स, पीएफ और टीए बिल के भुगतान में हेराफेरी कर अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर देता था राशि. आरोपी ने 56 लाख रुपयों की कर दी थी हेराफेरी.

बंटी और बबली बने प्रभारी लेखपाल और उनकी पत्नी, CMHO Office के उड़ा लिए 56 लाख रुपये
लेखपाल और उसकी पत्नी ने मिलकर किया लाखों का घोटाला

Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ प्रभारी लेखापाल (Accountant Incharge) सतेन्द्र चक्रवर्ती और उसकी पत्नी ANM छाया चक्रवर्ती के खिलाफ शहडोल कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ. प्रभारी लेखापाल ने पिछले चार सालों में CMHO कार्यालय के कर्मचारियों के एरियर्स, टीए बिल और पीएफ की राशि में हेराफेरी कर अपने और अपनी पत्नी के खातों में ट्रांसफर कर लेता था. इस तरह इन दोनों ने मिलकर 56 लाख रुपये की राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर ली थी. दोनों पर कार्यालय के कर्मचारियों एरियर्स, टीए, पीएफ की 56 लाख 32 हजार 862 रुपये की सरकारी राशि के गबन का आरोप है.

ऐसे किया था 56 लाख का गमन

इस मामले में कलेक्टर ने इसे पहले सस्पेंड भी किया जा चुका है. प्रभारी लेखापाल को नवंबर 2019 से CMHO कार्यालय में वेतन देयकों का प्रभार दिया गया था. सतेंद्र चक्रवर्ती द्वारा कई कर्मचारियों का वेतन, एरियर्स,टीए की राशि कूटरचित कर अपने और अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराए थे. और इस तरह इसने लगभग 56 लाख रुपये अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए.  

कैसे हुआ खुलासा

प्रभारी लेखापाल कई दिनों तक ये हेराफेरी करता रहा. जब कुछ कर्मचारियों ने बताया कि कई साल बीत जाने के बाद भी उनकी एरियर्स की राशि नहीं मिली. जबकि, रीवा कोषालय के रिकार्ड में इनका भुगतान हो गया था. जब कोषायल की टीम ने बारीकी से इसकी जांच की, तो देखा गया कि कर्मचारियों के खाते नंबर की जगह प्रभारी लेखापाल ने अपने खाते नंबर में राशि ट्रांसफर कराई थी.

ये भी पढ़ें :- Madhya Pradesh: ट्रेन में अवैध वसूली करते हुए नकली आरक्षक पकड़ा गया, 6 महीने से ट्रेनों में कर रहा था यात्रियों के साथ धोखेबाजी 

रीवा कोषालय की स्पेशल टीम ने की जांच

इसके बाद रीवा कोषालय की तीन सदस्य टीम ने पूरे देयकों की जांच की, तो पाया कि प्रभारी लेखापाल ने अपने खाते और अपनी पत्नी जो खुद सवास्थ्य विभाग में ANM पदस्थ है. उसके खाते में कई कर्मचारियों की राशि ट्रांसफर की थी. पूरे देयकों की कई दिनों की जांच के बाद 56 लाख 32 हजार 862 रुपये से अधिक का गबन पाया गया. इसके बाद CMHO शहडोल ने कोतवाली शहडोल में एक शिकायत दर्ज कराई. जिस पर प्रभारी लेखपाल सतेंद्र चक्रवर्ती और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें :- CG News: अब तो सरकार के खिलाफ बच्चे भी आने लगे सड़क पर... कब होगा सिस्टम में सुधार, स्कूली विद्यार्थियों ने उठाए सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close