इंदौर में बुधवार को भीषण आग लगने से चार कारखाने खाक हो गए और इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आनंद कलादगी ने बताया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिंहासा गांव में आग की शुरुआत ऑयल पेंट के एक कारखाने से हुई और लपटों ने इससे सटी तीन अन्य इकाइयों को भी अपनी जद में ले लिया जहां गत्ता, पशु आहार और लकड़ी का बुरादा बनाया जाता है.
उन्होंने बताया कि चारों कारखानों में लगी आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के दौरान इन कारखानों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.
ऑयल पेंट के कारखाने में लगी पहले आग
कलादगी ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि ऑयल पेंट के कारखाने में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और बाद में आग तीन अन्य कारखानों तक फैल गई. उन्होंने बताया कि अग्निकांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी.
कई किमी दूर से दिख रहा था धुआं
चश्मदीदों के मुताबिक कारखानों में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसका गहरा काला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. अग्निशमन विभाग के उप निरीक्षक शिवनारायण शर्मा ने बताया कि अर्थमूविंग मशीनों की मदद से कारखानों की दीवारें तोड़कर आग पर काबू पाया गया और इसमें एक लाख लीटर से अधिक पानी लगा.
उन्होंने बताया कि चारों कारखानों में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। अगर इनमें अग्निशमन उपकरण होते तो आग इतना विकराल रूप नहीं ले पाती.
ये भी पढ़ें- भिंड में युवक ने गाय के साथ की शर्मनाक हरकत, ग्रामीणों ने आरोपी को घर से पकड़कर जमकर पीटा; थाने पहुंचाया