विज्ञापन

7 फेरे लेने 7000 KM दूर MP पहुंचा विदेशी जोड़ा, ओरछा के शिव मंदिर से क्या है खास कनेक्शन?

MP News: मध्‍य प्रदेश के निवाड़ी जिले में ओरछा के वेत्रवैश्वर महादेव मंदिर में इटली और फ्रांस के एक विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. वैदिक मंत्रोच्चार और अग्नि को साक्षी मानकर हुए इस विवाह ने भारतीय संस्कृति के प्रति विदेशियों की आस्था को दर्शाया.

7 फेरे लेने 7000 KM दूर MP पहुंचा विदेशी जोड़ा, ओरछा के शिव मंदिर से क्या है खास कनेक्शन?

MP News: साल 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा के लोकप्रिय गीत ‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' की तर्ज पर फ्रांस की रहने वाली ओद्रा ने अपने जीवनसाथी के साथ विवाह रचाने के लिए सात समंदर और करीब 7000 किलोमीटर का सफर तय किया. ओद्रा ने इटली मूल के चीरो के साथ 21 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी ओरछा स्थित प्राचीन वेत्रवैश्वर महादेव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. 

वर्तमान में दोनों स्पेन में रहते हैं और विवाह के बाद जल्द ही वहीं लौटेंगे. वे अपने साथ ओरछा की यादें, वेत्रवैश्वर महादेव का आशीर्वाद और हिंदू विवाह संस्कारों की अमिट स्मृतियां लेकर जाएंगे.
Foreign Couple Married at Shiva Temple in Orchha, MP

Foreign Couple Married at Shiva Temple in Orchha, MP

खास बात यह है कि यह विदेशी जोड़ा वर्तमान में यूरोप के देश स्पेन में रहता है. स्पेन से मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की दूरी 7000 किलोमीटर से भी अधिक है. इसके बावजूद दोनों ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए भारत आकर वैदिक विधि-विधान से विवाह किया. मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए गए. यह अनोखा विवाह पूरे निवाड़ी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

हिंदू रीति-रिवाज से शादी क्यों की?

ओरछा तहसील स्थित वेत्रवैश्वर मंदिर में हुए इस विशेष विवाह ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया. ओद्रा कई वर्षों से योग और भारतीय अध्यात्म का अध्ययन कर रही हैं. भारतीय संस्कृति और हिंदू परंपराओं से गहराई से प्रभावित होकर उन्होंने विवाह भी हिंदू रीति-रिवाज से करने का निर्णय लिया. वहीं चीरो भी योग और भारतीय दर्शन के प्रशंसक हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
दोनों की मुलाकात फ्रांस में हुई थी, लेकिन विवाह के लिए उन्होंने भारत की पवित्र भूमि को चुना. स्थानीय पंडितों ने पूरे विधि-विधान के साथ जयमाला, फेरे और अन्य धार्मिक रस्में संपन्न कराईं.

ओरछा की स्मृतियां और वेत्रवैश्वर महादेव का आशीर्वाद

विवाह समारोह के दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने विदेशी जोड़े की भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा की सराहना की. लोगों का कहना था कि विदेशी होते हुए भी यह जोड़ा भारतीय परंपराओं को न सिर्फ समझता है, बल्कि पूरे सम्मान के साथ अपनाता भी है. 

ये भी पढ़ें-  45 हजार की नौकरी छूटी तो सफेद मूसली से कमाने लगे 50 लाख रुपए, इंजीनियर राहुल ने कैसे कर द‍िखाया कमाल? 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close