विज्ञापन

45 हजार की नौकरी छूटी तो सफेद मूसली से कमाने लगे 50 लाख रुपए, इंजीनियर राहुल ने कैसे कर द‍िखाया कमाल?

Success Story Safed Musli Farming: Naxal affected area में जान के खतरे के कारण Engineer Rahul Parihar को ₹45,000 monthly job छोड़नी पड़ी. गांव लौटकर उन्होंने Safed Musli farming और Ashwagandha cultivation शुरू की. करीब ₹50 lakh annual income कमा रहे हैं. यह MP Success Story job to farming journey की प्रेरणादायक मिसाल है.

45 हजार की नौकरी छूटी तो सफेद मूसली से कमाने लगे 50 लाख रुपए, इंजीनियर राहुल ने कैसे कर द‍िखाया कमाल?

Success Story Safed Musli Farming: नक्‍सलियों के खौफ के चलते नौकरी छूटने के बाद इंजीनियर राहुल परिहार अपने गांव लौट आए और सफेद मूसली की खेती में किस्मत आजमाई. बुवाई से लेकर मार्केटिंग तक रणनीति के साथ काम किया. कड़ी मेहनत और नवाचार का नतीजा यह रहा कि कभी करीब 6 लाख रुपए सालाना कमाने वाले राहुल आज सफेद मूसली से करीब 50 लाख रुपए सालाना की बचत कर रहे हैं.

Madhya Pradesh farmers: मध्य प्रदेश के प्रगतिशील किसान

मध्य प्रदेश के धार जिले की मनावर तहसील के ग्राम जाजमखेड़ी निवासी राहुल परिहार की यह सक्सेस स्टोरी उन लोगों के लिए मिसाल है, जो मजबूरी में नौकरी छोड़ने के बाद नए सिरे से खुद को स्थापित करने का साहस नहीं जुटा पाते. 

Success Story Safed Musli Farming Engineer Rahul Parihar Dhar Madhya Pradesh

Success Story Safed Musli Farming Engineer Rahul Parihar Dhar Madhya Pradesh

इंजीनियर से किसान बने राहुल परिहार

NDTV MP CG टीम से बातचीत में राहुल परिहार ने बताया कि लाखों का पैकेज छोड़कर खेती की ओर लौटना आसान नहीं था, लेकिन नक्‍सलियों के डर को उन्होंने आपदा नहीं, बल्कि अवसर में बदल दिया. उन्होंने अपने पिता द्वारा पहले शुरू की गई अश्वगंधा और सफेद मूसली की खेती को दोबारा शुरू किया और उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

राहुल बताते हैं कि उनके पिता लक्ष्मण परिहार ने वर्ष 2002 में सफेद मूसली की खेती शुरू की थी, लेकिन कुछ समय बाद यह बंद हो गई. इसके बाद राहुल ने वर्ष 2015 में एमटेक की डिग्री हासिल की और इंजीनियर बने. उन्होंने दिल्ली और अहमदाबाद की कंपनियों में नौकरी की. अहमदाबाद में दो साल और दिल्ली में एक साल काम किया. बाद में एक टेलीकॉम कंपनी जॉइन की. 

Latest and Breaking News on NDTV

रायपुर में टेलीकॉम कंपनी की नौकरी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टेलीकॉम कंपनी जॉइन करने के बाद राहुल को मोबाइल टॉवर इंस्टॉलेशन का काम मिला. इसके तहत उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर जैसे जिलों में भी जाना पड़ता था, जहां हर वक्त जान का खतरा बना रहता था. साल 2020 में मात्र एक साल बाद ही 45 हजार रुपए महीने की यह नौकरी उन्होंने छोड़ दी और गांव लौट आए.

सफेद मूसली का बीज भी बेचते हैं राहुल

36 वर्षीय राहुल कहते हैं कि नौकरी भले ही छूट गई, लेकिन हौसला नहीं टूटा. गांव लौटकर उन्होंने अपनी 20 बीघा जमीन और 5 बीघा लीज पर लेकर सफेद मूसली और अश्वगंधा की खेती शुरू की. शुरुआत में महाराष्ट्र के बुलढाणा से सफेद मूसली का बीज मंगाया. आज हालात यह हैं कि वे मध्य प्रदेश के कई जिलों के किसानों को सफेद मूसली का बीज उपलब्ध करा रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

सफेद मूसली से कमाई

राहुल परिहार के मुताबिक सफेद मूसली का बीज महंगा होता है और इसकी खेती में लागत भी ज्यादा आती है, लेकिन ऊंचे दामों पर बिक्री होने के कारण यह फायदे का सौदा साबित हो रही है. बीज की कीमत 35 से 45 हजार रुपए प्रति क्विंटल और फसल की कीमत (नीमच औषधि मंडी): 1.70 लाख से 1.90 लाख रुपए प्रति क्विंटल है. राहुल को सफेद मूसली और अश्वगंधा से सालाना करीब 90 लाख रुपए का टर्नओवर होता है. बीज, मजदूरी और अन्य खर्च निकालने के बाद लगभग 50 लाख रुपए सालाना की शुद्ध बचत होती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

safed musli ki kheti: सफेद मूसली की खेती कैसे करें?

राहुल बताते हैं कि सफेद मूसली की बुवाई जून–जुलाई में की जाती है. इसके लिए पहले खेत को समतल किया जाता है. गोबर खाद और कीटनाशक डालकर नाली या ड्रिप सिस्टम से सिंचाई की जाती है. लगभग पांच महीने में फसल तैयार हो जाती है और अक्टूबर–नवंबर से उत्पादन मिलने लगता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Safed Musli Use: सफेद मूसली के फायदे

सफेद मूसली और अश्वगंधा शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं. इनका उपयोग शारीरिक शक्ति बढ़ाने, सहनशक्ति, यौन स्वास्थ्य और तनाव कम करने वाली दवाओं में किया जाता है. फार्मा कंपनियों में इनकी भारी मांग है. स्थानीय स्तर पर भी लोग सफेद मूसली का पाउडर दूध के साथ सेवन करते हैं.

ये भी पढ़ें- 81 आवेदनों की माला पहन 90 KM पैदल चला 79 वर्षीय बुजुर्ग, कलेक्टर से बोला-पहले गांव में स्कूल बनाओ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close