
Flying Kiss Controversy: मध्य प्रदेश के धार जिले के अमझेरा क्षेत्र में फ्लाइंग किस की वजह से बीच सड़क पर संग्राम शुरू हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल माडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर चल रही एक महिला और तीन युवकों के बीच हुई बहस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. हालांकि बाइक पर पीछे बैठा युवक मौका देखकर वहां से फरार हो गया.
CCTV में कैद हुई घटना
फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन युवक बाइक से सड़क पर जा रहे थे. तभी एक महिला अपने साथियों के साथ उनकी बाइक रोकती है. कुछ देर कहासुनी होती है और मामला बढ़ जाता है. इसके बाद महिला के साथ मौजूद युवक, बाइक सवारों की सड़क पर ही पिटाई कर देते हैं. यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
महिला के आरोप
पुलिस को दिए अपने बयान में महिला ने आरोप लगाया कि बाइक सवार युवकों ने उसे देखकर फ्लाइंग किस दी और छेड़छाड़ की कोशिश की. महिला का कहना है कि उसने इस हरकत का विरोध किया तो युवकों ने बदतमीजी की, जिसके बाद उसे अपने साथियों को बुलाना पड़ा.
युवकों का पक्ष
वहीं, दूसरी ओर युवकों ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी तरह की अभद्र हरकत नहीं की और बिना वजह उन्हें पीटा गया. उनका कहना है कि यह पूरा मामला गलतफहमी का शिकार है और उन्हें झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bhopal Murder Case: दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों की कोर्ट में पेशी; पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड, भेजा जेल
पुलिस की कार्रवाई
अमझेरा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया गया है और सभी से पूछताछ जारी है. घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में खूब चर्चा है. लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक मामूली कहासुनी इतनी बड़ी झड़प में कैसे बदल गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे विवाद की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.