विज्ञापन

Flood Rescue: दो दिन के ऑपरेशन में बचाई 500 जिंदगियां, Army जवानों को लोगों ने दी शानदार विदाई

MP Flood Rescue: शिवपुरी जिले में आई बाढ़ से लोगों का रेस्क्यू करने के लिए यूपी के झांसी से भारतीय सेना के जवान आए थे. उन्होंने दो दिन के खास ऑपरेशन के दौरान 500 लोगों की जान बचाई और 30 मासूम बच्चों का भी रेस्क्यू किया. इसके बाद उन्हें लोगों ने खास विदाई दी है.

Flood Rescue: दो दिन के ऑपरेशन में बचाई 500 जिंदगियां, Army जवानों को लोगों ने दी शानदार विदाई
शिवपुरी में बाढ़ के दौरान भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू

Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले में आए बाढ़ के हालात इतने ज्यादा खराब हो गए कि सेना को बुलाना पड़ गया और सेना ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चला कर करीब 500 लोगों की जान बचाई. सेना की यह खास बटालियन शिवपुरी जिले से लगे हुए उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से बुलाई गई थी, जिसे लीड कर रहे थे मेजर विनय गांगुली. सेना के सफल ऑपरेशन और बिना किसी कैजुअल्टी के लोगों की जिंदगी बचाने पर इलाके में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने सेना के जवानों का सम्मान करते हुए उन्हें रुखसत किया.

बच्चों को भी किया सुरक्षित रेस्क्यू

शिवपुरी में बने बाढ़ जैसे हालातों को नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनाती हुई सिंध नदी में करीब 5 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 30 फंसे हुए मासूम बच्चों को भी निकाला, जो मंगलवार की सुबह 7:00 बजे स्कूल के लिए तो रवाना हुए, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद घर नहीं पहुंच सके. इन बच्चों ने भी भारतीय जवानों का उत्साह वर्धन करते हुए इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए.

हर जवान को पहनाई माला

भारतीय सैनिकों के शौर्य पर स्थानीय लोगों ने प्रत्येक जवान को सेल्यूट किया और उनके इस शौर्य के लिए उनको माला और शॉल पहनाकर सम्मान के साथ विदा किया और सेना से अपेक्षा की के वह हमेशा देश के नागरिकों के लिए इसी तरह तत्पर तैयार रहेगी.

ये भी पढ़ें :- 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का खिताब

भारतीय जवान भी हुए भावुक

स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को प्यार दुलार और सम्मान के साथ जब रुखसत करने के लिए कार्यक्रम रखा, तो अपना सम्मान देखकर सेना के जवान भावुक हो गए और उन्होंने इलाके के लोगों को भरोसा दिया कि वह हमेशा उनके लिए तत्पर और तैयार रहेगी.

ये भी पढ़ें :- Bundelkhand Medical College: 16 साल बाद भी ब्लड बैंक शुरू नहीं, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close