विज्ञापन
Story ProgressBack

Indore में 12 अवैध पिस्तौल के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, पंजाब ले जा रहे थे हथियार

इंदौर के पुलिस उपायुक्त (DCP) निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल से 50,000 रुपये प्रति हथियार के हिसाब से 12 अवैध देशी पिस्तौल खरीदी थीं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को इंदौर में गिरफ्तार किया, जब वे अवैध देशी पिस्तौल खरीदने के बाद पंजाब लौट रहे थे.

Read Time: 3 min
Indore में 12 अवैध पिस्तौल के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, पंजाब ले जा रहे थे हथियार
प्रतीकात्मक फोटो

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस (Indore Police) ने अवैध हथियार के तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को पांच तस्करों समेत मध्य प्रदेश में अवैध तौर पर बनाई गईं 12 देशी पिस्तौल को बरामद किया है. पकड़े गए तस्कर हथियार (Illegal weapons) लेकर पंजाब (Punjab) जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरमेल सिंह, जगसीर सिंह अटवाल, प्रिंस सिंह अरफावला, विपिन कुमार और अजय खोखर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वे पंजाब के फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर जिलों के रहने वाले हैं.

इंदौर के पुलिस उपायुक्त (DCP) निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल से 50,000 रुपये प्रति हथियार के हिसाब से 12 अवैध देशी पिस्तौल खरीदी थीं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को इंदौर में गिरफ्तार किया, जब वे अवैध देशी पिस्तौल खरीदने के बाद पंजाब लौट रहे थे.

पुरानी रंजिश के चलते खरीदे अवैध हथियार

डीसीपी ने आरोपियों से शुरुआती पूछताछ के हवाले से बताया कि उन्होंने कुछ लोगों से पुरानी रंजिश के चलते अवैध हथियार खरीदे. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पांच जिंदा कारतूस के साथ 12 देशी पिस्तौल बरामद की गई और पंजाब पुलिस की मदद से उनके बारे में विस्तृत जांच की जा रही है. डीसीपी के मुताबिक इनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने, धमकाने और हत्या के प्रयास के आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. 

पश्चिमी मध्य प्रदेश का निमाड़ अंचल अवैध हथियारों के निर्माण के गढ़ के रूप में बरसों से कुख्यात है. इस इलाके से देश के अलग-अलग राज्यों के बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति के मामले अक्सर सामने आते हैं.

ये भी पढ़ें - क्या कांग्रेस को फिर सता रहा है तीन साल पुराना डर? जानें सभी 230 प्रत्याशियों की बैठक के मायने

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश चुनाव: शिवराज के मुकाबले कमलनाथ का चुनावी खर्च ज्यादा, जानिए कौन सा दिग्गज टॉप पर?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close