विज्ञापन

MP के कुनो उद्यान में चीते के पांच महीने के शावक की हो गई मौत, कई दिनों से इस बिमारी से था ग्रस्त

Kuno National Park: अफ्रीकी चीता गामिनी के पांच महीने के शावक की मौत हो गई. मामला तबीयत खराब होने से जुड़ा बताया गया.

MP के कुनो उद्यान में चीते के पांच महीने के शावक की हो गई मौत, कई दिनों से इस बिमारी से था ग्रस्त
चीते के शावक की हुई मौत

Leopard Cub Dead: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक दुखद खबर सामने आई. अफ्रीकी चीता गामिनी (Leopard Gamini) के पांच महीने के शावक की अचानक मौत हो गई. अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF) और निदेशक ‘लायन प्रोजेक्ट' द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार सुबह शावक की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसे आपातकालीन इलाज दिया गया था. लेकिन, दुर्भाग्य से शावक की मौत हो गई.

कई दिनों से था बीमार

अधिकारियों ने बताया कि 29 जुलाई की शाम को निगरानी के दौरान गामिनी के पांच शावकों में से एक अपने शरीर के पिछले हिस्से को उठाने में असमर्थ पाया गया. अधिकारी ने बताया कि शावक को पूरे पिछले हिस्से को घसीटते हुए देखा गया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लाया गया. जांच में पाया गया कि शावक की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है और उसे आवश्यक उपचार के बाद गहन निगरानी में रखा गया.

ये भी पढ़ें :- लोगों का ठनका माथा ! बैंक ने घर-घर जाकर जमा किए पैसे फिर रातों-रात कर दिया कांड

मार्च में 6 शावकों को दिया था जन्म

बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा. गामिनी नामक अफ्रीकी चीता ने इस वर्ष मार्च में छह शावकों को जन्म दिया था और उनमें से एक की चार जून को मौत हो गई थी. विज्ञप्ति के मुताबिक, बाकी 13 वयस्क चीते और 12 शावक स्वस्थ और सामान्य हैं. बताया गया कि वयस्क चीतों को परजीवी संक्रमणों से बचाव के लिए आवश्यक उपचार दिया गया है और सभी चीतों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- MP News: सांप ने साधु को काटा तो उसे जिंदा लेकर पहुंच गए अस्पताल, देखते ही मचा हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Daraupdi Murmu: राष्ट्रपति पहुंची मध्य प्रदेश, 1600 करोड़ रुपये के इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का करेंगी भूमिपूजन
MP के कुनो उद्यान में चीते के पांच महीने के शावक की हो गई मौत, कई दिनों से इस बिमारी से था ग्रस्त
Free Fire Game: Boy Jumps Off Roof After Asking Mother What Would Happen If He Fell
Next Article
Free Fire Game : मां, मैं छत से गिर जाऊं.... तो क्या होगा ? कहकर लड़के ने लगा दी छलांग
Close