
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के पांच सराफा कारोबारियों को बंटी-बबली गिरोह ने ठग लिया. आरोपियों ने नकली सोना देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई. हालांकि पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया, जिसके बाद पीडि़तों ने पुलिस अधीक्षक सतना से गुहार लगाई. प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद ज्वेलर्स दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, ठग गिरोह के दो सदस्य एक महिला जिसकी उम्र लगभग 55 साल है, वह 28 वर्षीय युवक के साथ 27 मार्च को सबसे पहले एक बजे आरती ज्वेलर्स राजेन्द्र नगर की दुकान पहुंचे, जहां पर वजनदार चैन देखी. इसके बाद उन्हें पुराना सोना दिया. दुकान संचालक को नकली सोने की जानकारी तब हुई जब दोनों वहां से गायब हो चुके थे. इसी तरह से मां शारदा आर्नामेंट रीवा रोड तथा संस्कार आर्नामेंट राजेन्द्र नगर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि उनके द्वारा सभी दुकानों से चेन की ही ठगी की गई. इसके अलावा शहर के 2 और ज्वेलर्स शो रूम में भी इस गिरोह ने ठगी की है. लेकिन मामला अभी दबा हुआ है.
पुराने सोने में थी लेयर, अंदर भरा था नकली माल
सोने के बदले सोना देने वाले ठगों ने सभी दुकानदारों को पुराना सोना दिया, जिसमें ऊपर सोने की लेयर लगी थी जबकि अंदर नकली माल भरा हुआ था. दूसरे दिन जब दुकानदारों ने सोने को गलाने का प्रयास किया तब उन्हें खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. शिवांक सोनी ने बताया कि उसके यहां से करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की चेन ली गई थी. जिसके बदले नकली सोना दिया गया.
खुद को बताया रेलवे के अफसर का बेटा
ठगों के द्वारा काफी लंबी-चौंड़ी बातें कही जा रही थी. युवक के द्वारा अपना नाम चिराग शर्मा पिता जगदीश शर्मा बताया. उसने व्यापारी शिवांक को बताया कि उसके पिता रेलवे के अफसर हैं और हाल ही में उनकी यहां पोस्टिंग हुई है. चूंकि अभी क्वार्टर खाली नहीं हैं, इसलिए वह सिविल लाइन में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं. उनके द्वारा कहा जा रहा था कि अभी उन्हें और सोना लेना है इस बार कोई चेक नहीं देंगे पूरा कैश में खरीदेंगे.
जबलपुर में मिल रही लोकेशन
सराफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ग्रुप में इस बात का मैसेज मिला है कि बंटी-बबली की लोकेशन जबलपुर में मिली है. जबलपुर के घामापुर स्थित मयूर ज्वेलर्स एवं राजकुमार ज्वेलर्स में शुक्रवार को यह गिरोह देखा गया है. जिसकी सीसीटीवी फोटो सतना के सराफा कारोबारियों के ग्रुप में पोस्ट की गई है. ठगी के शिकार व्यापारियों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी के कैमरे में ये गिरोह काली स्कार्पियो क्रमांक UP 13 BH 0002 में भी नजर आया है. लिहाजा अनुमान है कि गिरोह के बंटी और बबली ज्वेलर्स की दुकान में आते है और गिरोह के अन्य लोग आस पास स्कार्पियो में रहते होंगे.
ये भी पढ़ें- Vidisha: रेप पीड़ित युवती ने किया सुसाइड, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग