
Gwalior : संदिग्ध परिस्थिति में राजस्थान-धौलपुर के केंद्रीय विद्यालय की महिला अकाउंटेंट ने ग्वालियर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतिका के परिजनों का कहना है कि एक महीने पहले हुई शादी के बाद पहली बार मृतिका अपने मायके आई हुई थी. होली की शाम पति से फोन पर बहस होने के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया, सूचना देने के बाद भी मृतिका का पति और उसके ससुराल पक्ष के लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.
अलका फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली
राजस्थान के धौलपुर केंद्रीय विद्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत अलका चौरसिया की शादी हाल ही में 14 फरवरी 2025 को टाटा लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत भोपाल के धीरज चौरसिया से हुई थी. शादी के बाद पहली बार अलका ग्वालियर अपने मायके आई हुई थी, और शुक्रवार को घर के कमरे में अलका फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली..
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
आनन- फानन में परिजन उसे JAH हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही अलका को ससुराल पक्ष की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. घटना से कुछ देर पहले ही अलका और धीरज की फोन पर बहस हुई थी, जिसके बाद अलका ने सुसाइड कर लिया.
ये भी पढ़ें- 60 माओवादियों ने तेलंगाना में किया एक साथ सरेंडर, पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी
ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी
घटना की सूचना उसके पति धीरज और ससुराल पक्ष को दी लेकिन वो लोग अलका के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए. वहीं, थाना माधौगंज पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, मृतक अलका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP में ग्वालियर की 118 साल पुरानी रामलीला! पाकिस्तान से कनेक्शन, इस समुदाय के लोग करते हैं अद्भुत लीला