विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

ग्वालियर में बदमाशों ने नेवी जवान को मारी गोली, कूल्हे में घुसी कारतूस, थ्योरी सुन पुलिस को आया चक्कर

Attack on Nevy Soldier In Gwalior: घायल नेवी जवान ने बताया कि उसे स्कूटी पर सवार बदमाशों ने पिस्टल से गोली मारी, लेकिन पुलिस को नेवी जवान की कहानी संदिग्ध लग रही है. घटना के दिन छुट्टी पर घर आया जवान आंगनबाड़ी केंद्र पर बैठा हुआ था, तभी उस पर बदमाशों द्वारा पिस्टल से फायरिंग की गई.

ग्वालियर में बदमाशों ने नेवी जवान को मारी गोली, कूल्हे में घुसी कारतूस, थ्योरी सुन पुलिस को आया चक्कर
Nevy soldiers injured in open fire

Firing at Nevy Soldier: ग्वालियर जिले में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को सरेआम एक नेवी जवान गोली मार दी, जिससे छुट्टी पर घर आया जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. पिस्टल से मारी गई गोली जवान के कूल्हे में जा लगी. हमले के बाद स्कूटी सवार बदमाश फरार हो गए. पीड़ित जवान को इलाज के लिए उसके दोस्त अस्पताल ले जाया गया. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई. 

घायल नेवी जवान ने बताया कि उसे स्कूटी पर सवार बदमाशों ने पिस्टल से गोली मारी, लेकिन पुलिस को नेवी जवान की कहानी संदिग्ध लग रही है. घटना के दिन छुट्टी पर घर आया जवान आंगनबाड़ी केंद्र पर बैठा हुआ था, तभी उस पर बदमाशों द्वारा पिस्टल से फायरिंग की गई.

घायल नेवी जवान की पहचान नितिन वर्मा उर्फ मौसम पुत्र के रूप में हुई है

मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अमलतास कॉलोनी की है. घायल नेवी जवान की पहचान नितिन वर्मा उर्फ मौसम पुत्र  के रूप में हुई है. इंडियन नेवी में कार्यरत नितिन घटना वाले दिन अपने दोस्तों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बैठा हुआ था और स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया. 

पुलिस के गले नहीं उतर रही घायल नेवी जवान नितिन वर्मा की थ्योरी 

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस को दिए बयान में नेवी जवान ने जिस इलाके में गोलीबारी की घटना की जिक्र किया था, वहां पर ऐसी घटना की पुष्टि किसी ने नहीं की है. इतना ही नहीं, जवान नितिन के कूल्हे में लगी गोली नीचे से ऊपर की ओर लगी है, जबकि सामने से मारी गई गोली ऊपर से नीचे की ओर जाएगी.

स्थानीय पुलिस मामले को रहस्यमय बता रही है. पुलिस का कहना है कि गोलीबारी में गंभीर रूप से  घायल हुए नेवी जवान का बयान संदिग्ध है, क्योंकि घायल द्वारा बताई कुछ बातें उसके गले नहीं उतर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है.

CCTV खंगाल रही है पुलिस, अब तक नहीं मिला कोई ठोस सबूत

पुलिस के मुताबिक पीड़ित नेवी जवान का कहना है कि जहां गोलीबारी हुई, वहां वह अक्सर वहां बैठता था. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी, उसने हमलावरों की कोई पहचान भी अभी तक नहीं बताई हैं. अब पुलिस आसपास क़े  CCTV कैमरे खंगाल रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें-

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close