Gwalior Court: पिता के रिश्ते को शर्मसार करने वाले एक मामले में अदालत (Court) ने सख्त रुख अपनाया है. अपनी ही बेटी को हवस (Rape Case) का शिकार बनाने वाले सौतेले पिता को उम्र कैद की सजा सुना दी गयी है. खास बात यह है कि सुनवाई के दौरान आरोपी की पत्नी और उसकी सौतेली बेटी ने अपने पिता के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया, यानी वह दोनों पक्षी द्रोही हो गए. इसके बावजूद इसके कोर्ट ने एफएसएल और डीएनए रिपोर्ट (DNA Report) को पर्याप्त सबूत मानते हुए 30 साल के सौतेले पिता को उम्र कैद की सजा दी है. कोर्ट में पीड़िता की मां अपनी शिकायत से मुकर गई. उसने सुनवाई के दौरान कोर्ट में बताया कि उनका आपस का झगड़ा था लेकिन पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया था.
कब का है मामला?
घटना 4 मई 2022 की है. ग्वालियर के विश्विद्यालय थाने में महज साढ़े आठ वर्ष की अबोध बालिका के साथ रेप करने का केस दर्ज किया गया था. बताया गया था कि आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका सौतेला पिता है. आरोपी ने जिस महिला से शादी की थी उसकी पहले से ही बेटी थी. पीड़िता की मां अस्पताल में कार्यरत है. घटना की एफआईआर दर्ज हुई और आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई.
कोर्ट ने कहा कि जिस घर में बेटियां ही सुरक्षित नहीं है और रक्षक की भक्षक बन जाएं, ऐसे में आरोपी के खिलाफ नरमी बरती जाना उचित नहीं है. कोर्ट ने युवक को आजीवन कारावास के साथ ही 25 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित करने का फैसला सुनाया.
यह भी पढ़ें : Gang Rape: ग्वालियर में 9वीं की छात्रा से दोस्तों ने चलती कार में किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया वायरल
यह भी पढ़ें : Bhopal IT Raid: बिल्डर्स के ठिकानों से जब्त किया गया करोड़ों का कैश, टीम को मिले इतने लॉकर्स
यह भी पढ़ें : Job Fraud: रेलवे में फर्जी नियुक्ति के आदेश, गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Crime: रतलाम की वाइन शॉप में लूट व मारपीट, शराब और पैसे लेकर बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी