विज्ञापन

धार में सोयाबीन के गिरते दामों से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा, कृषि मंडी रोड पर किया चक्का जाम

धार जिले में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है, क्योंकि सोयाबीन के दाम अचानक घटकर ₹3900 प्रति क्विंटल हो गए हैं, जबकि सरकार ने ₹4300 का न्यूनतम मूल्य तय किया है. इससे नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी से छत्रीपुरा चौराहे तक चक्का जाम कर दिया.

धार में सोयाबीन के गिरते दामों से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा, कृषि मंडी रोड पर किया चक्का जाम

धार जिले में बुधवार को किसानों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब सोयाबीन के दाम अचानक घटने से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा. उचित मूल्य की मांग को लेकर किसानों ने कृषि उपज मंडी से निकलकर छत्रीपुरा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि मंडी में कल तक सोयाबीन ₹4300 प्रति क्विंटल में खरीदी जा रही थी, लेकिन आज दाम घटाकर मात्र ₹3900 कर दिए गए. जबकि सरकार द्वारा भावांतर योजना के तहत न्यूनतम मूल्य ₹4300 तय किया गया है. किसानों का कहना है कि व्यापारी मनमाने तरीके से रेट घटाकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि आज कृषि उपज मंडी में करीब 1200 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई है.

किसानों का कहना है कि भावांतर योजना का लाभ केवल 35 से 40 प्रतिशत किसानों को ही मिल पा रहा है, जबकि लगभग 60 प्रतिशत किसान व्यापारी को अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं, जहां उन्हें तय मूल्य नहीं मिल रहा। इससे किसानों में गहरी नाराजगी है.

किसानों ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश से फसल पहले ही प्रभावित हो चुकी है, ऊपर से अब बाजार में उचित दाम न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई है. अगली फसल के लिए खाद और बीज खरीदने में भी उन्हें कठिनाई आ रही है.

करीब दो घंटे तक छत्रीपुरा चौराहे पर चक्का जाम जारी रहा। इस दौरान तहसीलदार और मंडी सचिव लगातार किसानों से संवाद करते रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया था. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उचित मूल्य की गारंटी नहीं दी गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close