Farmers Problem in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों को विरोध (Farmer Protest) देखने को मिल रहा है. सोमवार को पूरे प्रदेश के कई जिलों में किसानों ने रैली निकाली और चक्का जाम किया. इसमें मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. इसका मुख्य कारण उपज मंडी में अनियमितता और यूरिया और खाद के संकट का रहा. इस क्रम में बड़वानी, धार, आगर मालवा, भिंड, बुरहानपुर, शाजापुर, जबलपुर, विदिशा, नीमच समेत कई जिलों में किसान सड़कों पर उतरे और अपनी परेशानियों को लेकर विरोध जताया.
बड़वानी में दशहरा मैदान से कृषि उपज मंडी तक रैली
बड़वानी में अंजड़ भारतीय किसान संघ द्वारा सोमवार 15 सितंबर को प्रतिवर्ष की तरह ज्ञापन दिवस मनाया गया. इसमें बैलगाड़ी ओर ट्रैक्टरों पर संगठन और तिरंगा झंडे लगाकर स्थानीय दशहरा मैदान से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए एक रैली का आयोजन बड़वानी रोड स्थित कृषि उपज मंडी तक किया गया. किसानों ने जमकर नारेबाजी कर अपने अधिकारों की मांग की.

धार में किसानों ने जताया विरोध
धार में किसानों का प्रदर्शन
धार जिला मुख्यालय पर किसानों का आक्रोश देखने को मिला. भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसान ट्रैक्टर–ट्रॉली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सुबह से ही किसान गांव-गांव से ट्रैक्टर और वाहनों में सवार होकर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हुए. प्रशासन ने उन्हें बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने और रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए.

अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान
भिंड में खाद संकट को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम
भिंड जिले में चल रहे खाद संकट को लेकर सोमवार को किसानों ने चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम अखिलेश शर्मा ने किसानों के सामने ही अपनी लाचारी जाहिर करते हुए कहा कि डीएपी खाद फिलहाल उपलब्ध नहीं है, हम कहां से दें. एसडीएम ने किसानों को समझाते हुए कहा कि वे विधायक के साथ जिले के चारों गोदामों में जाकर देख चुके हैं, सभी जगह डीएपी खाद का स्टॉक खाली है. जितनी डीएपी उपलब्ध है, उतनी ही गल्ला मंडी में काउंटर लगाकर बांटी जा रही है.
किसानों ने बीमा राशि की समस्या को लेकर कलेक्टर व विधायक को सौंपा पत्र
तहसील हंडिया के ग्राम रेलवा निवासी गोरेलाल सिसोदिया के नेतृत्व में ग्रामीण किसानों ने खाद की कमी, बीमा राशि और मुआवजे को लेकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर और विधायक को पत्र लिखकर कहा कि अभी तक किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त नहीं हुई है.

भारतीय किसान संघ के बैनर तले हुआ जमकर विरोध
किसान संघ ने किसानों की मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की नारेबाजी
भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करने के साथ धरना प्रदर्शन किया गया. किसान संघ ने प्रदेश सहित जिले की किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर हर्ष सिंह को ज्ञापन दिया. बुरहानपुर जिले की मुख्य फसल केला होने के बाद भी अभी तक किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके कारण किसानों को कम दाम मिलने से परेशानियां हो रही है.
शाजापुर में किसानों का रैली
शाजापुर में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को बड़ा प्रदर्शन किया. टंकी चौराहा स्थित मंडी में एकत्रित होकर किसान पैदल और ट्रैक्टर रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. किसानों ने इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम मनीषा वास्कले को ज्ञापन सौंपा. किसान संघ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री और शाजापुर कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन में 17 सूत्रीय मांगें रखीं.

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
जबलपुर में भारतीय किसान संघ की विशाल ट्रैक्टर रैली
जबलपुर में प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय पर किसानों ने विशाल ट्रैक्टर वाहन रैली निकालकर अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. सुबह कृषि उपज मंडी जबलपुर में जिलेभर के किसान एकत्र हुए. छोटी सभा के बाद रैली मंडी परिसर से रवाना होकर दमोहनाका, रानीताल, यातायात चौक, तीन पत्ती चौक, नौदरा ब्रिज होते हुए घंटाघर पहुंची. यहाँ किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसे अपर कलेक्टर ऋषभ जैन ने प्राप्त किया.
विदिशा में धरना प्रदर्शन
विदिशा में भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. यह विरोध आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे अभियान का हिस्सा रहा. किसानों ने गांधी चौक नीमताल पर सभा कर अपनी समस्याओं को सामने रखा और इसके बाद रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें :- अपनी मेहनत, मां की शिक्षा और पिता के संस्कार से ये बेटी बनी वाणिज्य अधिकारी, जानें - इनकी सफलता की कहानी
नीमच में किसानों ने बताई अपनी 57 समस्याएं
भारतीय किसान संघ के बैनर तरफ बड़ी संख्या में सोमवार को दोपहर में नीमच के दशहरा मैदान में एकत्रित हुए जहां से वाहन वाहन रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए शहर के लायंस पार्क, नगर पालिका, गोमाबाई रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां तीन अलग-अलग ज्ञापन PM, CM और कलेक्टर के नाम दिया गया. ज्ञापन नीमच SDM संजीव साहू को दिया गया. तीनों ज्ञापन में किसानों के संबंध 57 मांगों को रखा गया है.
ये भी पढ़ें :- CM यादव ने इंजीनियरों के लिए किया बड़ा ऐलान: MP में बनेगा 'AI' वाला सुपर इंस्टीट्यूट