Good News For Farmers: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में करीब 9 दिनों के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी पूर्व की तरह फिर से खुल गई. अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सोमवार को मंडी खुलते ही किसानों के चेहरे खिल गए. रविवार से ही बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच गए थे, और सोमवार की सुबह मुहूर्त की बोली के साथ खरीदी और नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई. व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी के अनुसार, 9 दिन के बाद मंडी में व्यापार शुरू होने से किसानों और व्यापारियों में काफी खुशी है.
इन मूलभूत सुविधाओं की कमी
मंडी में सोयाबीन, धान, गेहूं और चने जैसी फसलें पहुंच रही हैं. किसान और व्यापारी, दोनों को उम्मीद है कि इस बार दाम अच्छे मिलेंगे. हालांकि, कुछ किसानों ने व्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें भी की हैं. उनका कहना है कि मंडी में पानी और रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है.
ये भी पढ़ें- Elephant Attack: वन मंडल से निकलकर उत्पात मचाने वाला हाथी आया कैद में, ऐसे किया गया रेस्क्यू
जानें क्या बोले किसान और व्यापारी
मंडी आए एक किसान NDTV से कहता है कि "हमें यहां सही दाम नहीं मिल रहे. साथ ही, रात के समय मंडी में अंधेरा रहता है, और पानी की भी व्यवस्था नहीं है." वहीं, एक अन्य किसान ने कहा कि "काफी समय बाद मंडी खुली है, पर हमें उम्मीद थी कि व्यवस्थाएं सुधरेगी, जो अभी भी नहीं हुईं." जबकि एक व्यापारी का कहना है कि "मंडी खुलने से दाम बढ़े हुए मिल रहे हैं. किसान और व्यापारी दोनों इस फैसले से खुश हैं."
ये भी पढ़ें- अब MP में तीसरी और छठी के स्टूडेंट्स को देना होगा मॉक टेस्ट, लागू होगी स्कूलों में नई शिक्षा व्यवस्था