विज्ञापन

कहीं रोकी तहसीलदार की गाड़ी तो कहीं रोका राज्यमंत्री का काफिला, किसानों का खाद नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा

Fertilizers problem in MP: एमपी के कई जिलों में किसानों ने खाद मिलने में हो रही परेशानी को लेकर विरोध किया. इस दौरान कई इलाकों में चक्काजाम करके किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

कहीं रोकी तहसीलदार की गाड़ी तो कहीं रोका राज्यमंत्री का काफिला, किसानों का खाद नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा
दमोह में किसानों ने भारी बारिश के बीच किया विरोध - प्रदर्शन

Fertilizer shortage in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में किसान परेशान हो रहे हैं. आए दिन खाद और डीएपी को लेकर किसानों को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है और कई बार वो भी नहीं मिलता है. इसी तरह के मामले सीधी, सतना और दमोह जिले से सामने आए हैं. यहां किसानों ने खाद केंद्र पर हो रही परेशानी का विरोध करते हुए चक्काजाम किया. इस दौरान, कई सरकारी अधिकारियों और नेताओं के काफिले को भी रोका.

सीधी में किसानों का विरोध

सीधी में किसानों का विरोध

सीधी में तहसीलदार की गाड़ी रोकी

सीधी जिले में खाद की कमी बनी हुई है. किसानों को खाद नसीब नहीं हो पा रही है. अमिलिया खाद वितरण केंद्र में आए किसानों को जब खाद नहीं मिली, तो उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी को रोक कर प्रदर्शन किया. बताया गया कि किसानों को कई दिनों से खाद नहीं मिल रही है. खाद के लिए सुबह से शाम तक कतार में लगे रहते हैं. उसके बाद भी निराशा हाथ लगती है.

दमोह में प्रशासन को संभालना पड़ा मोर्चा

दमोह जिले के हटा में कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम में खाद लेने के लिए सोमवार सुबह किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने से वितरण व्यवस्था गड़बड़ा गई. बारिश के बीच ही किसान लाइनों में खाद के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए. गुस्से में आए किसान इस लिए नाराज हो गए कि उन्हें घंटों मशक्कत के बाद महज एक बोरी खाद मुहैया हो पा रही थी. इस बात से नाराज होकर किसानों ने हटा बटियागढ़ राजपुरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

सतना में यूरिया खाद के लिए मचा हाहाकार

सतना जिले में यूरिया खाद को लेकर मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी स्टॉक खत्म होने की शिकायतें सामने आती रही हैं, तो अब टोकन की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. हालात यह हो गए कि सोमवार को नाराज किसानों ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. जानकारी के अनुसार, विभाग की ओर से यूरिया वितरण के लिए टोकन बांटे जा रहे थे, लेकिन सोमवार को किसानों को यह कहकर लौटा दिया गया कि टोकन खत्म हो गए हैं. इससे गुस्साए किसानों ने मुख्य मार्ग पर उतरकर जाम लगा दिया.

सतना में किसानों ने राज्यमंत्री का काफिला रोका

सतना में किसानों ने राज्यमंत्री का काफिला रोका

ये भी पढ़ें :- 15 घंटे तक शबरी नदी में फंसा रहा ग्रामीण, वायु सेना के जवानों ने चॉपर की मदद से ऐसे बचाई जान

उसी दौरान जिले में दौरे पर आईं प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का काफिला भी इसी मार्ग से गुजर रहा था. नाराज किसानों ने राज्यमंत्री का रास्ता रोक लिया और जमकर नारेबाजी की. इससे हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

ये भी पढ़ें :- जिला पंचायत उपाध्यक्ष और युवक के बीच हुआ विवाद, देर रात समर्थकों ने किया जमकर हंगामा किया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close