Fire Breaks Out in Borewell: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां जैतपुर गांव की खेत में किसान ने पानी के लिए एक ट्यूबवेल लगाया, लेकिन उस वक्त सभी हक्के-बक्के रह गए, जब ट्यूबवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगी. खेत में लगी आग से किसानों में भय का माहौल है. यह घटना किसान खुशहाल पटेल के खेत में हुई, जहां उनके ट्यूबवेल में अचानक आग लग गई.
माना जा रहा है कि बोरवेल से निकल रही गैस ज्वलनशील है, जिससे आग की लपटें तेज होती जा रही हैं. ट्यूबवेल से आग की वजह से पंप, पाइप और वायर पूरी तरह जल चुके हैं. खेत के मालिक खुशहाल पटेल ने बताया कि स्पार्किंग के बाद आग लगी, जिसे बुझाने के लिए हमने बोरा, गद्दे और अन्य साधनों का इस्तेमाल किया. हालांकि, आग पर नियंत्रण नहीं हो सका. यहां पिछले 48 घंटे से लगातार आग धधक रही है. आग से गांव में भय और सुरक्षा का संकट पैदा हो गया है. लिहाजा, आग से आसपास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
स्थानीय प्रशासन ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
घटना की जानकारी पुलिस और तहसील प्रशासन को दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. किशनगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी का कहना है कि घटना की जांच करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, तहसीलदार अभिनव शर्मा का कहना है कि विशेषज्ञों की टीम जल्द ही घटना स्थल का दौरा कर स्थिति को नियंत्रित करेगी.
गांव वालों ने की मदद की अपील
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग बुझाने और गैस के रिसाव को रोकने के लिए विशेषज्ञों की जरूरत है. ग्रामीणों को डर है कि अगर समय रहते इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह और बड़े नुकसान का कारण बन सकती है. लिहाजा, गांव के किसान और ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत मदद की अपील की है.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट स्कूल, मोहन सरकार ने बनाया ये कानून
आग के खतरे को देखते हुए इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए, ताकि किसानों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. दरअसल, यह घटना प्राकृतिक गैस के रिसाव या अन्य कारणों से जुड़ी हो सकती है, जिसकी विस्तृत जांच आवश्यक है. लिहाजा, प्रशासन को तुरंत विशेषज्ञों की टीम भेजकर समस्या का समाधान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- अजब MP में 428 करोड़ के 'निवाले में घोटाले' की गजब कहानी: NDTV की रिपोर्ट पर CAG की मुहर