विज्ञापन

Farmer Eats Poison: खेत में खड़ी फसल को प्रशासनिक अमले ने उजाड़ा, तो किसान ने खा लिया जहर! हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर भागे

MP Farmer Poison Case: ग्वालियर प्रशासनिक अमले की सख्त कार्रवाई से परेशान होकर किसान ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ता देख लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे.

Farmer Eats Poison: खेत में खड़ी फसल को प्रशासनिक अमले ने उजाड़ा, तो किसान ने खा लिया जहर! हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर भागे
ग्वालियर में एक किसान ने अपने खेत में ही जहर खा लिया

Gwalior Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खेतों पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जब किसान की खड़ी फसल उजाड़ना शुरू किया, तो उनकी खूब बहस हुई. किसान बहुत रोया और गिड़गिड़ाया भी, लेकिन जब उसकी उनमें से किसी ने एक नहीं सुनी, तो किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने जहर खा लिया. उसकी हालत बिगड़ती देख वहां हड़कंप मच गया और भगदड़ की स्थिति बन गयीं. हालत गंभीर होने पर किसान को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं.

प्रशासन ने बताया सरकारी जमीन

बताया गया कि बिलौआ थाना इलाके के बहादुरपुर गांव में सरकारी भूमि प्लास्टिक पार्क के पास किसान की भूमि हैं. प्रशासन का कहना है कि यह जमीन सरकारी हैं, जबकि गांव के किसानों का कहना हैं कि यह जमीन उनकी पैतृक हैं, जिस पर उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी खेती करता आ रहा हैं. बुधवार को राजस्व दल डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी के नेतृत्व में बिलोआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा. इस समय खेतों में फसल तैयार खड़ी हुई हैं. अफसरों के पहुंचने की सूचना पाकर किसान सुरेश कुशवाह भी मौके पर पहुंच गया. 

किसान की लगाई गुहार

उसने अफसरों से कहा कि वह अपनी जमीन पर खेती कर रहा हैं, जबकि राजस्व अमले ने इसे सरकारी बताया. गांव वालों का कहना है कि किसान सुरेश ने उनसे आग्रह किया कि अभी तैयार फसल खड़ी हैं, इसे कट जाने दो. लेकिन जब बहस, अनुनय विनय से भी अफसर नहीं माने और उन्होंने खड़ी फसल उजाड़ना शुरू कर दिया, तो किसान ने जान देने की नीयत से जहर गटक लिया. 

ये भी पढ़ें :- MP Politics: राहुल की यात्रा से पहले गरमाई एमपी की सियासत, कांग्रेस ने इस तकनीक से पार्टी को बदनाम करने का लगाया आरोप, तो BJP ने ऐसे किया पलटवार

किसान के भाई ने लगाए आरोप

पीड़ित किसान के भाई रमेश कुशवाह का कहना हैं कि प्रशासन उसे जबरन उसके खेतों से बेदखल करना चाहता हैं. बगैर सूचना के लोग आये और उसकी खड़ी फसल उजाड़ने लगे. व्यथित होकर मेरे भाई ने जान देने के लिए जहर खा लिया. उनकी हालत गंभीर हैं. उनका कहना है कि प्रशासन गरीबों के 40 घरों को भी तोड़ना चाहता हैं. इस मामले में प्रशासनिक अफसरों ने चुप्पी साध रखी हैं. घटना के बाद से इलाके में तनाव और गुस्सा हैं. 

ये भी पढ़ें :- Indore Crime: 'अंकल ने कहा, आगे आकर बैठ जाओ', 7वीं में पढ़ने वाली बच्ची की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने लिया एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close