विज्ञापन

फसल खराब होने के बाद कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, मृतक अन्नदाता के घर पहुंच कर पटवारी की ये बड़ी मांग

महिदपुर तहसील के ग्राम बागला में शनिवार को कृषक रामसिंह भामी ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों और कांग्रेस पार्टी का दावा है कि किसान ने फसल खराब होने और कर्ज के कारण जान दे दी.

फसल खराब होने के बाद कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, मृतक अन्नदाता के घर पहुंच कर पटवारी की ये बड़ी मांग

Farmer Suicide Case in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में किसान की आत्महत्या (Farmer Suicide) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यही वजह की मंगलवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर दुःख जताया. साथ ही सरकार से मांग की कि फसल खराब होने से परिस्थिति विकराल होती जा रही हैं. इसलिए सरकार किसान को प्रति बीघा 20 हजार रुपए के हिसाब से सहायता राशि दे.

शहर से करीब 65 किमी दूर स्थित महिदपुर तहसील के ग्राम बागला में शनिवार को कृषक रामसिंह भामी ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों और कांग्रेस पार्टी का दावा है कि किसान ने फसल खराब होने और कर्ज के कारण जान दे दी. यही वजह है को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस सहित कई कांग्रेसी नेता बागला गांव पहुंचे.

खेतों में उतर गए पटवारी

यहां उन्होंने ख़राब फसलों की निरीक्षण करने के लिए कई खेतों में भी गए. इस दौरान पटवारी ने किसानों से बात कर उनकी पीड़ा सुनी. इसके बाद मृतक किसान के घर पहुंचे. उनके पुत्र की पीड़ा सुनने के बाद पटवारी ने प्रदेश सरकार से किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की. बता दें कि सोमवार को फसल खराब होने और किसान की मौत पर लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया था.

यह भी पढ़ें- जहरीली कफ सिरप से अस्पताल में भर्ती छिंदवाड़ा के दो और बच्चों की मौत, 19 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

किसान के पुत्र ने बताई आपबीती

मृतक किसान रामसिंह के पुत्र सुनील ने बताया कि उनके पास करीब 6 बीघा जमीन है. तीन बीघा में सोयाबीन की फसल लगाई थी, लेकिन फसल खराब होने की वजह से मात्र एक क्विंटल 20 किलो सोयाबीन की पैदावार हुई. जबकि औसत 6 से 9 क्विंटल की पैदावार होती थी. इसलिए जैसे ही फसल निकलने लगी, तो कम उत्पादन देखकर पिता घर चले गए और फिर सल्फास खा ली. पिता ने मौत से पहले बताया था कि सोयाबीन में नुकसान हुआ है और कर्ज भी हो रहा है, जिसके चलते ये कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें- 'गांवों और कस्बों में बिताएं रात' - कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में सीएम यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close