
MP News in Hindi : कटनी जिले के बहोरीबंद थाने से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बड़खेरा गांव के रहने वाले एक किसान ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. मामले में गौर करने वाली बात है कि किसान का कहना है कि पुलिसवालों ने बिना किसी वजह के उसके साथ मारपीट की. पीड़ित किसान का नाम अजय लोधी है. किसान का आरोप है कि जब वह खेत से घर लौट रहा था, तब पुलिसकर्मियों ने रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की. अजय लोधी ने बताया कि वह खेत में पानी लगाकर घर लौट रहा था. रास्ते में डायल 100 की गाड़ी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिना किसी वजह के उसे लाठी से पीटा.
शिकायत लेकर पहुंचा SP ऑफिस
किसान का कहना है कि मारपीट के बाद पुलिस ने न तो उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा और न ही कोई मदद की. इसके बाद घायल अजय लोधी अपनी शिकायत लेकर सीधे कटनी SP के ऑफिस पहुंचा. उसने SP से पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर ASP डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि अजय लोधी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
अब आगे की जाँच DSP करेंगे
थाने से जानकारी लेने पर पता चला कि यह मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है जिसमें काउंटर केस दर्ज किया गया है. अजय लोधी की शिकायत पर DSP को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. SP के जाँच के बाद मामले में आगे की जाँच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज