
Mahakal Mandir Darshan: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालु के प्रवेश पर 4 जुलाई 2023 से रोक लगी हुई है. ऐसे में श्रद्धालु शिवलिंग से 50 फीट दूर से दर्शन कर सकते हैं, लेकिन पंडे पुजारी, सीएम, राज्यपाल या अतिविशिष्ट श्रद्धालु अनुमति लेकर गर्भगृह में जा सकता है. इस नियम के बावजूद मंगलवार को देश के अरबपति व्यवसायी बाबा नीलकंठ कल्याणी अपनी पत्नी को लेकर बिना इजाजत गर्भगृह में गए. उनसे पुजारी ने भी करीब 10 मिनट तक पूजन करा दिया. जानकारी मिलते ही महाकाल मंदिर में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में प्रशासन ने इस पर सफाई देकर बचाव किया.
संतों के साथ प्रवेश
आम श्रद्धालु के गर्भगृह में प्रवेश से बवाल मचने पर आनन-फानन पता लगाया गया कि कौन बिना इजाजत गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन कर गया है. मालूम पड़ा उत्तम स्वामी महाराज और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज मंदिर दर्शन के लिए आए थे. उनके साथ अरबपति व्यवसायी बाबा कल्याणी ओर उनकी पत्नी भी साथ में थीं. दोनों ने उत्तम स्वामी महाराज के साथ गर्भगृह में प्रवेश किया था.
नाम की गफलत से गर्भगृह में प्रवेश
इधर महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि वे उत्तम स्वामी जी के गर्भगृह में प्रवेश करने के बाद नाम की गफलत में बाबा कल्याणी अंदर चले गए. दरअसल उनका पूरा नाम बाबा कल्याणी है. मंदिर कर्मचारियों ने उनके नाम के कारण उन्हें भी साधु-संत समझकर गर्भगृह में प्रवेश करा दिया. महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि दोनों परमिशन से गर्भगृह में गए थे.
पहले भी टूटे प्रवेश के नियम
- 12 मार्च 2023: रंगपंचमी पर भाजपा नेता और तत्कालीन इंदौर के गोलू शुक्ला का पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में पहुंचा था.
- 5 अप्रैल 2023: भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला गर्भगृह में पूजन की.
- 1 दिसंबर 2023: शहर के दो एडिशनल एसपी जयंत राठौर और गुरुप्रसाद पाराशर ने सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया और पूजा भी की.
- 8 जुलाई 2024: भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने गर्भगृह में महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की. इसी दिन भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने गर्भगृह में महाकालेश्वर की पूजा की.
- 10 अगस्त 2024: उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा जन्मदिन पर सराफा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी को लेकर गर्भगृह में पूजन करते दिखाई दिए.
यह है व्यवस्था
मंदिर की व्यवस्था संभालने के लिए एक आईपीएस सहित दो डिप्टी कलेक्टर और करीब 9 अधिकारियों सहित सैकडों कर्मचारी तैनात हैं. बावजूद एक बार फिर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के नियम तोड़े गए. बता दें कि इससे पहले एक युवक द्वारा गलती से गर्भगृह में प्रवेश करने के बाद उसके खिलाफ महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन कल्याणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर के कारण मामले को दबाने के प्रयास चलते रहे.