
Fake Land Transfer: मध्य प्रदेश के नए जिले मऊगंज (Mauganj) में फर्जी नामांतरण का मामला सामने आया है. यहां जमीन का झूठा नामांतरण कर हार्वेस्टर से 75 क्विंटल गेहूं की फसल काट ली गई. ये मामला मऊगंज लौर थाना क्षेत्र का है. वहीं पीड़ित पक्ष एसपी ऑफिस (SP Office Mauganj) पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. मऊगंज जिले की देवतालाब तहसील के तहसीलदार की मिलीभगत से जमीन का गलत नामांतरण और फसल की जबरन कटाई का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित मोहन लाल पटेल ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत मऊगंज एसपी दिलीप सोनी से की है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित के अनुसार, आरोपी अंजनी पटेल ने देवतलाब तहसीलदार की मिलीभगत से खाता क्रमांक-477 की लगभग 5.027 हेक्टेयर भूमि, जिसमें 34 कित्ता शामिल हैं, का नामांतरण गलत तरीके से अपने नाम करवा लिया. जबकि पीड़ित मोहन लाल पटेल के पास खाता क्रमांक-1200 में करीब 17-18 एकड़ और खाता क्रमांक-192 में 2 कित्ता भूमि दर्ज है. वहीं, खाता क्रमांक-1061 की भूमि के वास्तविक भू स्वामी दिनेश कुमार पटेल और राजेश कुमार पटेल हैं.
एसडीएम ने दिया था स्थगन
इस विवाद को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) ने 17 अप्रैल को स्थगन आदेश जारी किया था, जिसकी सूचना लौर थाने को भी दी गई थी. इसके बावजूद आरोपी ने आदेश की खुलेआम अवहेलना की और पीड़ित की करीब 75 क्विंटल गेहूं की खड़ी फसल हार्वेस्टर से कटवा ली.
प्रशासन से लगाई थी गुहार
मोहन लाल पटेल ने 6 मई को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी इस मामले को उठाया था, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. थक-हारकर अब पीड़ित ने मऊगंज एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त आज, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?
यह भी पढ़ें : Tiger in MP: सड़कों पर 'वनराज'! माधव नेशनल पार्क से निकल शिवपुरी में घूमती दिखी बाघिन, Viral Video
यह भी पढ़ें : NH को किया ब्लॉक; अशोकनगर में शव को रखकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला?