विज्ञापन

'हम हज जा रहे...' इस खुशी में लाखों खर्च कर किया जलसा, अब थाने के चक्कर लगा रहा गांव का परिवार; जानें मामला

मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में हज उमरा यात्रा पर भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. फर्जी एजेंट ने एक ग्रामीण परिवार से रुपये और जरूरी दस्तावेज लिए और हज यात्रा की तारिक तय कर दी. परिवार भी हज की तैयारी में लग गया, एक लाख रुपए खर्च कर कार्यक्रम भी कर दिया. लेकिन यात्रा की तारीख आई तो पूरा मामला ही पलट गया. 

'हम हज जा रहे...' इस खुशी में लाखों खर्च कर किया जलसा, अब थाने के चक्कर लगा रहा गांव का परिवार; जानें मामला

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव में हज उमरा यात्रा के नाम पर ठगी का मामला उजागर हुआ है. गांव निवासी बदरुज्जमा अंसारी को एक व्यक्ति ने खुद को हज उमरा का अधिकृत एजेंट बताकर झांसे में लिया. आरोपी ने पहले हज यात्रा में शामिल कराने का सपना दिखाया और खर्च, टिकट व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर 80 हजार रुपये की मांग की.

पीड़ित बदरुज्जमा अंसारी के अनुसार, मऊगंज निवासी वसीम खान ने खुद को हज उमरा एजेंट बताते हुए उनका भरोसा जीता. इसके बाद यात्रा के लिए जरूरी पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों के साथ 80 हजार रुपये भी ले लिए. कुछ दिन बाद आरोपी ने परिवार को विश्वास दिलाया गया कि सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही यात्रा की व्यवस्था कर दी जाएगी. इसके बाद उसने हज यात्रा की तारीख 18 दिसंबर 2025 बताई.

IAS Ajeet Vasant: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजीनियरिंग का ख्याल छोड़ तैयारी की, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC

कार्यक्रम में खर्ज कर दिए एक लाख 

इधर, हज यात्रा पर जाने को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, ऐसे में गांव में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में रिश्तेदारों और मेहमानों को बुलाया गया. इस कार्यक्रम में भी परिवार के एक लाख रुपये से अधिक खर्च हो गए. लेकिन, जैसे ही यात्रा का समय नजदीक आया, आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया. बार-बार कॉल करने पर उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया और वह फरार हो गया. पीड़ित परिवार के रुपये ही नहीं, पासपोर्ट समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी आरोपी के पास हैं, जिसे लेकर वे काफी परेशान हैं.  

  MBA के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, फिर पॉक्सो केस दर्ज, ग्वालियर में युवक ने जहर खाकर दी जान  

एसडीओपी बोलीं- कार्रवाई की जाएगी

ठगी का अहसास होते ही पीड़ित बदरुज्जमा अंसारी ने लौर थाना, एसडीओपी कार्यालय और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई. एसडीओपी मऊगंज सची पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है. हज यात्रा के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन न टिकट दिए गए और न ही यात्रा की कोई व्यवस्था की गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close