
प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी लोकसभा चुनाव आते ही सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में दल-बदलू नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी की सदस्यता लेने का सिलसिला जारी है. वहीं, आज पन्ना ज़िले में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कांग्रेस के कद्दावर नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज मोहन यादव ने जनपद सदस्यों और सरपंचों सहित करीब 500 लोगों के साथ BJP का दामन थाम लिया.
पन्ना जिले में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका
बता दें कि गजना धरमपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में सभी ने BJP की सदस्यता ली और विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को BJP का अंगवस्त्र पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान पूर्व मंत्री व वर्तमान पन्ना विधायक ने कहा कि सभी ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है. बृज मोहना का BJP पार्टी में शामिल होना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें : RTE: MP के प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन के लिए इस दिन से जमा होंगे आवेदन फार्म, पूरी डीटेल्स जानिए यहां