Madhya Pradesh Hindi News: आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) के चार अफसरों पर समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इन पर नगर निगम के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. ईओडडब्ल्यू ने यह कार्रवाई सुलभ शौचालय (Sulabh Shouchalaya) में विज्ञापन के मामले में कार्रवाई की है.
ग्वालियर नगर निगम के जिन चार अफसरों पर कार्रवाई हुई है, उनमें अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त देवेंद्र पालिया, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा औरउपायुक्त सुनील सिंह चौहान शामिल हैं. वहीं, 5वां आरोपी दीपक एडवरटाइजिंग कंपनी का संचालक है. आरोप है कि दीपक एडवरटाइजिंग ने नगर निगम को 54 लाख रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी.
नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी....
ये भी पढ़ें- 'मौत' के एक सप्ताह बाद जिंदा लौटा पुरुषोत्तम, इलाके में सनसनी