विज्ञापन

EOW Raid: इंदौर नगर निगम के उद्यान अधिकारी के ठिकानों पर छापे, जांच में 1.84 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

EOW Raid Indore: उद्यान अधिकारी चेतन पाटील के खिलाफ आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो को लगातार भ्रष्टाचार से जुड़  शिकायत मिली थी. आरोप था कि उन्होंने आय से अधिक की संपत्ति भ्रष्टाचार के माध्यम से जमा कर रखी है.

EOW Raid: इंदौर नगर निगम के उद्यान अधिकारी के ठिकानों पर छापे, जांच में 1.84 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

EOW Raid indore Nagar Nigam garden in-charge: पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर इंदौर नगर निगम के उद्यान अधिकारी के ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे और उसकी वैध आय से अधिक संपत्तियों का भंडाफोड़ किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उद्यान अधिकारी चेतन पाटील के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी मिली थी शिकायत

बताया जा रहा है कि उद्यान अधिकारी चेतन पाटील के खिलाफ आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो को लगातार भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत मिली थी. आरोप था कि उन्होंने आय से अधिक की संपत्ति भ्रष्टाचार के माध्यम से जमा कर रखी है. शिकायतों के आधार पर ईओडब्ल्यू एसपी रामेश्वर यादव ने दो टीम गठित की. एक टीम चेतन पाटिल के सुखलिया स्थित गुलमोहर कॉलोनी और दूसरी टीम नगर निगम स्थित ऑफिस पर पहुंची.

जांच में 1.84 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

बता दें कि चेतन पाटील का गुलमोहर कॉलोनी में 1000 स्क्वायर फीट से अधिक का 3 मंजिला आलीशान बंगला है. जांच में लग्जरी कार की भी जानकारी मिली है. 

एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक करोड़ 85 लाख से अधिक की अघोषित संपत्ति की जानकारी मिली है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, एफडी जमीन के दस्तावेज सहित कई जानकारी मिली है.

4 करोड़ रुपये की पौधा खरीद मामले में मिली थी शिकायत

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक आरएस यादव ने संवाददाताओं को बताया कि नगर निगम के उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल के खिलाफ चार करोड़ रुपये की पौधा खरीद और अन्य मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.

उन्होंने बताया कि शिकायत पर विस्तृत जांच के बाद पाटिल के घर और नगर निगम में उनके दफ्तर पर छापे मारे गए. यादव ने बताया, 'छापों में अब तक पाटिल और उनके परिजनों की 1.84 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य की चल-अचल संपत्तियां मिली हैं जो उनकी वैध आय के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं.'

इन संपत्तियों का खुलासा

उन्होंने बताया कि पाटिल और उनके परिजनों की संपत्तियों में दो भूखंड, तीन मंजिलों का एक मकान, 1.14 लाख रुपये की नकदी और 20 लाख रुपये के जेवरात शामिल हैं, जबकि उनके बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपये जमा हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाटिल ने अपनी पत्नी और संतानों के नाम पर 18 बीमा योजनाओं में कुल 25 लाख रुपये का निवेश किया है.

पाटिल का दफ्तर किया गया सील

यादव ने बताया, 'पाटिल मस्टर कर्मी (अस्थायी कर्मचारी) के तौर पर नगर निगम में भर्ती हुए थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्होंने 20 साल से अधिक की सरकारी सेवा में वेतन से 15 से 17 लाख रुपये कमाए हैं.' उन्होंने बताया कि नगर निगम में पाटिल का दफ्तर सील कर दिया गया है और वहां मिले दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उद्यान अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और छापों में मिली संपत्ति का विस्तृत मूल्यांकन जारी है.

ये भी पढ़े: EOW Raid: इंदौर में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, चेतन के घर-दफ्तर पर छापा, आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close