EOW Raid in Ratlam: रतलाम नगर निगम के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान लेखपाल विकास सोलंकी के ग्लोबस कॉलोनी स्थिति घर पर EOW के अधिकारियों ने छापा मारा है. यह छापेमारी आज सुबह 4 बजे से हुई है. जानकारी के मुताबिक, आय आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमारी हुई है. यह कार्रवाई इंदौर EOW की टीम कर रही है.
उपायुक्त पद से किया गया था निष्कासित
बता दें कि विकास सोलंकी को नगर निगम में उपायुक्त पद से निष्कासित किया गया था. साथ ही विकास सोलंकी के खिलाफ बहुचर्चित सिविक सेंटर में करोड़ों की जमीन कम दाम में विक्रय करने के मामले में विभागीय स्तर पर कार्रवाई हुई थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त में हुई थी.
लेखपाल विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी के घर पर रेड
इधर, लेखपाल विकास सोलंकी के पिता और सरदारपुर तहसील के रिंगनोद में सोसायटी प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी के घर पर EOW ने छापा मारा है. EOW ने आज सुबह करीब 6 बजे यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि आय आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हो रही है. फिलहाल EOW के अधिकारी किसी तरह के बयान देने से बचते ऐ रहे हैं.
ये भी पढ़े: खेती से बनना चाहते हैं करोड़पति, तो यहां लें फ्री में नई तकनीक की ट्रेनिंग, कम जमीन से हो जाएंगे मालामाल!