विज्ञापन
Story ProgressBack

मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को रहेगा नो कट आउट डे, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिया बड़ा आदेश

No Cut Out on Pran Pratishtha: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बिजली का मेंटेनेंस कार्य ना किया जाए. उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवधान होने से जन-सामान्य को कार्यक्रम देखने में असुविधा हो सकती है.

Read Time: 2 min
मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को रहेगा नो कट आउट डे, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिया बड़ा आदेश
फाइल फोटो

No Cut Out in MP: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने अपना पदभार ग्रहण करते ही बिजली विभाग (Electricity Department) को बड़ा आदेश दिया है. तोमर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Raml Mandir Pran Pratishtha) के मौके पर 22 जनवरी के दिन नो कट आउट का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी 22 जनवरी के दिन प्रदेश में निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें. तोमर ने आगे कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Pran Pratishtha Ceremony) का प्रसारण चैनलों के माध्यम से किया जाएगा. इसका स्वरूप व्यापक होगा. आम जनता इस समारोह का साक्षी बनना चाहेगी, इसलिए 22 जनवरी के दिन बिजली में कोई कटौती नहीं होनी चाहिए.

कार्यक्रम देखने में न हो असुविधा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बिजली का मेंटेनेंस कार्य ना किया जाए. उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवधान होने से जन-सामान्य को कार्यक्रम देखने में असुविधा हो सकती है. इसलिए किसी भी प्रकार से बिजली के वितरण में व्यवधान नहीं होना चाहिए.

22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बता दें कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश से 7 हजार से अधिक अतिथि पहुंचेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़े-बड़े नेता, मंत्री और विपक्ष समेत खेल जगत और फिल्मी जगत की महान हस्तियां शिरकत करेंगी. इसके साथ ही कला क्षेत्र से भी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है.

ये भी पढ़ें - उड़ीसा से अयोध्या के लिए 1200 किमी की पैदल यात्रा पर निकले मनोज, अंबिकापुर से हुआ रवाना

ये भी पढ़ें - गांधी सागर अभ्यारण्य बनेगा चीतों का नया ठिकाना, भोजन के लिए लाए जा रहे 1400 हिरण-चीतल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close