भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के अंधियारी गांव में गुरुवार को एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली. गांव में मकान विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया. मारपीट के दौरान युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. दबंगों से बचने के लिए घर के अंदर पहुंचा, जहां वह बेहोश होकर गिर गया. पीड़ित की बहू ने घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अंधियारी गांव निवासी ओमप्रकाश का अपने ही गांव के बल्लू कौरव और लखन कौरव से एक मकान को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश के परिवार ने कुछ समय पहले यह मकान आरोपियों को बेच दिया था, लेकिन ओमप्रकाश अब भी मकान खाली नहीं कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी.
कई बार आपसी समझौते के प्रयास भी किए गए, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. गुरुवार को सुबह 10 बजे इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओमप्रकाश पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे आरोपियों ने ओमप्रकाश की सरेआम पिटाई कर दी. पीड़ित के सिर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं. खून से लथपथ ओमप्रकाश किसी तरह घर के अंदर बेहोश हो गया.
बहू ने वीडियो में कैद की वारदात
पीड़ित की बहू ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में आरोपियों को हाथों में लाठी-डंडे लेकर ओमप्रकाश पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. वीडियो में बहू कहती दिख रही है- "और मारो, और मारो मैं वीडियो रिकॉर्ड कर रही हूं." वीडियो रिकॉर्डिंग करने की बात कहते हुए बहू ने दबंगों को डरा दिया और उन्होंने मारपीट बंद कर दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना मिलते ही लहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने पीड़ित ओमप्रकाश की शिकायत पर आरोपियों बल्लू कौरव, लखन कौरव सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्ताए कर लिया है.
गांव में फैला तनाव
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मामला हिंसक रूप ले गया. फिलहाल पुलिस गांव में स्थिति पर नजर रखे हुए है.
दबोह थाना प्रभारी का बयान
दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मकान विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी. एक पक्ष द्वारा की गई मारपीट की घटना पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.