विज्ञापन

एक पेड़ मां के नाम... भोपाल में आज लगाए जाएंगे 12 लाख पौधे, CM जंबूरी मैदान में करेंगे पौधारोपण

Ek Ped Maa ke Naam Unique Campaign: हरियाली महोत्सव के तहत भोपाल में 12 लाख पौधारोपण किया जाएगा. सीएम मोहन यादव जंबूरी मैदान  'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे. यहां करीब 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे.

एक पेड़ मां के नाम...  भोपाल में आज लगाए जाएंगे 12 लाख पौधे,  CM जंबूरी मैदान में करेंगे पौधारोपण

Ek Ped Maa ke Naam Unique Campaign: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 6 जुलाई को 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे. ये पौधे भोपाल जिले के 300 स्थानों पर लगाए जाएंगे. इन पौधों से 3 लाख पौधे राजधानी में लगाए जाएंगे. वहीं शहर में रोपे जाने वाले पौधों को बचाने के लिए नोडल अफसर बनाए गए हैं. बता दें कि शनिवार यानी आजडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर पूरे मध्य प्रदेश में हरियाली महोत्सव (Hariyali Mahotsav 2024) मनाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सुबह 8:30 बजे यहां पौधारोपण करेंगे.

जंबूरी मैदान में रोपे जाएंगे  30 हजार पौधे

राजधानी भोपाल में 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें से सबसे ज्यादा 30 हजार पौधे जंबूरी मैदान में रोपे जाएंगे. जंबूरी तक करीब 200 बसों से 25 हजार लोगों को पौधरोपण के लिए लाया जाएगा. 

वन विभाग द्वारा भोपाल में 9 लाख पौधे रोपे जाएंगे, जबकि जिला पंचायत द्वारा 1.20 लाख और नगर निगम द्वारा 1.20 हजार पौधे लगाए जाएंगे. पौधरोपण के बाद लोग अपनी फोटो 'मेरी लाइफ पोर्टल' में भी अपलोड कर सकते हैं.

पौधों को बचाने के लिए बनाए गए नोडल अफसर

निगम की ओर से भोपाल शहर में लगाए जा रहे पौधे की सुरक्षा और ​सिंचाई के लिए प्लान बनाया है. इस अभियान के तहत जंबूरी मैदान में 30 हजार पौधों के लिए तार फेंसिंग की जाएगी.अन्य क्षेत्रों में ट्री गार्ड लगाए जाएंगे. पौधों की सुरक्षा और समय पर पानी दिया जा सके इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. 

ये भी पढ़े: कहीं तेज तो कहीं हल्की... मध्य प्रदेश में आज भी बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
एक पेड़ मां के नाम...  भोपाल में आज लगाए जाएंगे 12 लाख पौधे,  CM जंबूरी मैदान में करेंगे पौधारोपण
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close