विज्ञापन
Story ProgressBack

पौधारोपण अभियान के तहत रीवा में रोपे जाएंगे 25 हजार पेड़, लक्ष्मण बाग में डिप्टी सीएम ने लगाया सुंदरजा आम

Tree Plantation Campaign: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए देशभर में सरकार ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है. इसी क्रम में शनिवार को रीवा में अभियान का शंखनाद किया गया है. रीवा शहर में 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है.

Read Time: 3 mins
पौधारोपण अभियान के तहत रीवा में रोपे जाएंगे 25 हजार पेड़, लक्ष्मण बाग में डिप्टी सीएम ने लगाया सुंदरजा आम
रीवा में लक्ष्मण बाग से राजेंद्र शुक्ला ने की 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत, रोपे पौधे.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत शनिवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया. इस बीच मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के लक्ष्मण बाग में विश्व प्रसिद्ध सुंदरजा आम का पौधा रोपित किया. बता दें कि इस अभियान के तहत रीवा शहर में 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के आह्वान पर एमपी के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है.  

"लगाए गए पौधों की मां की तरह करें देखभाल"

इस बीच डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि लगाए गए पेड़ कि देखभाल अपने माता-पिता की तरह करें. जिससे चारों तरफ हरियाली फैल जाए. मैं रीवा जिले की जनता से गुजारिश करता हूं, अपने घर के बाहर एक पेड़ जरूर लगाएं, और उसकी देखभाल ठीक उसी तरीके से करें जैसे अपनी मां की करते हैं.


लक्ष्मण बाग में 2500 पौधे रोपे जा रहे

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पौध रोपण करते हुए.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पौध रोपण करते हुए.

 इस अभियान की शुरुआत प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने विश्व विख्यात सुंदरजा आम का पौधा लगाकर की है. लक्ष्मण बाग परिसर में वन विभाग द्वारा 3500 पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें आम,आंवला,अमरूद,जामुन सहित विभिन्न तरह के फल देने वाले वृक्षों का रोपण कराया जा रहा है. इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा की जिले भर में 25 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य हमने रखा है, इसके पहले भी हम हजारों पौधे लगा चुके हैं, जो अब तैयार होकर वन का रूप ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  MP में महिला जनप्रतिनिधियों का बुरा हाल, पति-सचिव संभाल रहे सरपंची, पढ़ें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

अपील: आम लोग भी जुड़ें अभियान से 

 राजेंद्र शुक्ला एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत के बीच मंच पर अन्य अतिथियों के साथ बैठे हुए.

राजेंद्र शुक्ला 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत के बीच मंच पर अन्य अतिथियों के साथ बैठे हुए.

शुक्ल ने 'एक पौधा मां के नाम' अभियान को लेकर कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है. सभी लोग एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाएं और उसकी देखरेख अपने माता-पिता के रूप में करें. मां के नाम पौधा लगाने से आत्मीय लगाव होता है. मुहिम में जुड़ने के लिए आम लोगों से भी अपील की गई है. 

ये भी पढ़ें-  कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे बरसाना, राधा रानी से नाक रगड़कर मांगी माफी, जानें क्या है पूरा विवाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Mandla: नए कानून को लेकर पुलिसकर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित, 1 जुलाई से खत्म हो जाएंगे ये अंग्रेजी लॉ
पौधारोपण अभियान के तहत रीवा में रोपे जाएंगे 25 हजार पेड़, लक्ष्मण बाग में डिप्टी सीएम ने लगाया सुंदरजा आम
NTA Case Vivek Tankha gave big statement regarding NEET exam in Jabalpur
Next Article
NTA Case: विवेक तन्खा ने NEET परीक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-'एनटीए को आज ही...'
Close
;