Eid-ul-Fitr Photos: एक माह के रमजान के रोजे के बाद सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. देश की मस्जिदों और ईदगाहों में करोड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर उन्हें ईद की शुभकामना दी. ईद को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa), नीमच, नरसिंहपुर और देवास (Dewas) जिले से खास तस्वीरें सामने आई हैं. ईद के खास मौके पर लोग एक-दूसरे को नमाज के बाद ईदी देते हुए भी नजर आए.

रीवा में बच्चों ने दिया भाईचारे का प्रतीक
मुसलमान ने एक साथ देश की तरक्की की दुआ की
रीवा की 22 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. सोमवार की सुबह 8 बजे ईदगाह पहुंचकर हजारों मुसलमानों ने एक साथ देश की तरक्की, अमन और भाईचारा बनाए रखने की दुआ के साथ ईद की नमाज अदा की. इस दौरान सबने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी. बच्चों को बेसब्री से इंतजार था ईद की नमाज का क्योंकि ईद के बाद उन्हें ईदी जो मिलनी थी.

नीमच में मुसलमानों ने पड़ी ईद की नमाज
मीठी ईद पर नीमच में दिखा भाईचारा
नीमच में भी ईद का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. शहर के ईदगाह पर हजारों की संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. मीठी ईद के नाम से भी जाने जाने वाले इस त्योहार का विशेष महत्व है. माहे रमजान को इबादत का महीना माना जाता है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह तक रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं.

नरसिंहपुर में धूमधाम से मनाई गई ईद
नरसिंहपुर के जामा मस्जिद में खास नमाज
नरसिंहपुर जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक महीने के रोजे के बाद ईद की खुशियां मनाई और अल्लाह से अमन-शांति, भाईचारे और देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी. जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जहीद ने बताया कि ईद के दिन नमाज अदा करने के बाद सभी ने अल्लाह से अपनी दुआओं की कबूलियत की फरियाद की.

देवास में लोगों ने अपनों को दी ईदी
ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: 25 लाख इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु ढेर, बरामद हुआ INSAS राइफल
नए कपड़े पहन घर से बाहर निकले मुस्लिम भाई
देवास जिले के बढ़िया मांडू गांव में भी उल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. अल सुबह से ही मुस्लिम भाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली. सुबह से ही मुस्लिम भाई नए कपड़ों में नजर आने लगे एवं ईद की नमाज के लिए ईदगाह में जाने की तैयारी में झूठ गए. गांव के सभी मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर ईदगाह पर पहुंचे और ईद की नमाज सुबह 9 बजे अदा की गई.
ये भी पढ़ें :- MP Weather Update: तेज बारिश और ओले के साथ हो सकती है अप्रैल की शुरुआत, जानें-कैसा रहेगा एमपी में अगले कुछ दिनों तक मौसम