Sampada 2.0 Launch In MP: देश के दिल में बसा मध्य प्रदेश हर तरफ एक सकारात्मक बदलाव से गुजर रहा है. नए-नए प्रयोगों के माध्यम से योजनाओं को और प्रक्रियाओं को सरल किया जा रहा है. एक ऐसा ही नवाचार लेकर आई है मध्य प्रदेश की सरकार (MP Government) संपदा 2.0 (Sampada Portal) के तहत. प्रदेश में संपदा 2.0 पोर्टल के जरिए रजिस्ट्री की नई व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की मंशानुरूप ईज ऑफ लिविंग (Ease Of Living) को ध्यान में रखते हुए लागू की जा रही है. इससे पंजीयन की व्यवस्था सुगम, सरल और करप्शन-फ्री बनेगी. नागरिकों को ई-पंजीयन और ई-स्टाम्पिंग की नवीन प्रणाली का लाभ मिलेगा. लोग घर बैठे अपनी प्रापर्टी को बेच भी सकेंगे और रजिस्ट्री करा सकेंगे. सरकार की ऐसे सेवाओं से देश के किसी भी कोने में बैठकर सरलता से एमपी में जमीन की खरीदी और बिक्री की जा सकेगी.
आज का दिन हमारे लिए गौरवपूर्ण है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 10, 2024
जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल और सहज बनाने के लिए पंजीयन विभाग को बधाई देता हूं : CM@DrMohanYadav51@commercial_mp @mprevenuedeptt#CMMadhyaPradesh #Sampada2_MP #मध्यप्रदेश #EaseOfLiving #ModiJi pic.twitter.com/1K2pwEz6lK
मध्य प्रदेश भी गौरवान्वित हो रहा- सीएम
संपदा 2.0
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 10, 2024
अब कहीं से भी कराएं प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री@narendramodi @DrMohanYadav51 @commercial_mp@mprevenuedeptt #CMMadhyaPradesh #Sampada2_MP #मध्यप्रदेश #EaseOfLiving #ModiJi pic.twitter.com/fVI2po3sNq
इस अवसर सीएम डॉ. मोहन यादव ने हांगकांग में बैठकर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले संपदा 2.0 के हितग्राही सुरेंद्र सिंह चंद्रावत से की. सीएम ने उनसे वर्चुअल संवाद करते हुए बधाई दी. उनका हाल जाना. उनकी फर्म के बारे में जानकारी ली. साथ ही कहा- आप हांगकांग में बैठकर अपनी मातृभाषा में बात कर रहे हैं, ये कितनी अच्छी बात है. सीएम ने X पर बात चीत का वीडियो जारी करते हुए लिखा- आप भारत से Hong Kong पहुंचकर, वहां प्रगति कर रहे हैं, जिससे देश के साथ मध्य प्रदेश भी गौरवान्वित हो रहा है. यह देख हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है...
ये भी पढ़ें- MP में 'भ्रष्टों' को महिला ने ऐसे सिखाया सबक, कोर्ट में गाय बांधकर कहा- ये रखो रिश्वत
सीएम का जताया आभार
आप भारत से Hong Kong पहुंचकर, वहां प्रगति कर रहे हैं, जिससे देश के साथ मध्यप्रदेश भी गौरवान्वित हो रहा है। यह देख हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है...#Sampada2_MP #EaseOfLiving #ModiJi pic.twitter.com/wJnCLnSANg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 10, 2024
सुरेंद्र सिंह चंद्रावत सीएम से बात करते हुए कहते हैं कि- सर नागदा शहर में मैं पला बढ़ा हूं, आपके ही जिले से हूं.आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के तरीके को काफी आसान बना दिया है. इंदौर शहर में मेरी पढ़ाई हुई है. चंद्रावत इन पाटनर्स के नास से मेरी लॉ फर्म हैं. इंदौर में भी मेरा ऑफिस है.उन्होंने हांगकांग से ही रतलाम में "पॉवर ऑफ अटॉर्नी" दस्तावेज का पंजीयन करवाया है.
जो स्पेन में नहीं हुआ, वह हुआ मध्यप्रदेश में : मरियानो मटियास
मुख्यमंत्री डॉ यादव से वर्चुअल संवाद में स्पेन के मरियानों मटियास ने बताया कि आज तक स्पेन में भी ई-रजिस्ट्री का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद के साथ कहा कि जो काम स्पेन में नहीं हुआ, वह मध्यप्रदेश ने उनके नेतृत्व में टीम ने करके दिखा दिया है.
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि देश में रजिस्ट्री पंजीयन की डिजिटल प्रक्रिया में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशन में "संपदा-2.0" का सरलीकरण एवं सुधार तेज गति से हुआ है. प्रदेश की जनता के लिये दस्तावेजों के ऑनलाइन पंजीयन के पारदर्शी प्रणाली लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 4 जिलों में सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया पूर्णत: पेपरलेस होने से गलतियों की गुंजाईश नहीं रहेगी. मोबाईल एप से किसी भी लोकेशन की गाईड लाइन दर तत्काल प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ें- अब घर बैठे कराएं जमीन रजिस्ट्री, संपदा 2.0 लागू करने वाला पहला राज्य बना MP