विज्ञापन

RJD का मतलब रंगबाज-जंगलराज-डकैती; बिहार में शिवराज ने कहा- महागठबंधन चाहता है जंगलराज और NDA रामराज

Bihar Election 2025: शिवराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने स्कूल भी खोले तो चरवाहा विद्यालय खोला. बिहार को चरवाहा बनाना चाहते थे और चरवाहा विद्यालय में भी घोटाला कर दिया. चारा तक खा गए, क्या-क्या दिया है इन्होंने बिहार को.

RJD का मतलब रंगबाज-जंगलराज-डकैती; बिहार में शिवराज ने कहा- महागठबंधन चाहता है जंगलराज और NDA रामराज
RJD का मतलब रंगबाज-जंगलराज-डकैती; बिहार में शिवराज ने कहा- महागठबंधन चाहता है जंगलराज और NDA रामराज

Bihar Election 2025: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को बिहार के दौरे पर थे. शिवराज सिंह चौहान ने यहां राज्य की दो विधानसभा सीटों बैकुण्ठपुर और गौराबौराम पर भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate) के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. केन्द्रीय मंत्री ने पहले गोपालगंज जिले की बैकुण्ठपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद दरभंगा जिले की गौराबौराम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत कुमार सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिहार का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है ये धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई है. यहां आरजेडी की सरकार में अपराधी खुलेआम घूमते थे, जंगलराज में आम जनता की जिंदगी सुरक्षित नहीं थी और आज भी आरजेडी और महागठबंधन बदला नहीं है.

महागठबंधन बिहार में जंगलराज चाहता है : शिवराज

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, RJD और महागठबंधन अभी भी बदले नहीं हैं, शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. उन्होंने आरजेडी का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि, RJD का मतलब R- रंगबाज, J- जंगलराज, D- डकैती. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, महागठबंधन वाले बिहार को फिर उसी अंधेरे दौर में ले जाना चाहते हैं, जब राज्य में अपराध और गुंडागर्दी का बोलबाला था. उन्होंने कहा महागठबंधन वाले बिहार में फिर से खून की नदियाँ बहाना चाहते हैं. क्या हाल किया था तुमने बिहार का माफिया, अपराधी, गुंडे, बदमाश, आम आदमी की जिंदगी दूभर हो गई थी. वो चाहते हैं जंगलराज, लेकिन NDA चाहता है मंगलराज जहाँ जनता का मंगल और कल्याण हो.  

राहुल-तेजस्वी के आधे बाराती जेल में और आधे बेल पर हैं : केंद्रीय कृषि मंत्री

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यूपीए की सरकार याद करो, जब लालू जी रेल मंत्री हुआ करते थे. उस समय नौकरी के बदले जमीन ली जाती थी. अब वही लोग कह रहे हैं कि, हर घर में नौकरी देंगे. ये पब्लिक है, सब जानती है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ऐसे बाराती हैं जिनकी आधी बारात जेल में हैं और आधी बेल पर है. पहले ही इतनी लूट की है कि, अब बच नहीं सकते. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सम्मान पा रहा है. उन्होंने कहा, कभी भारत का दुनिया में मान-सम्मान नहीं था, लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण हो रहा है. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, वो जंगलराज नहीं बल्कि मंगलराज के पक्ष में मतदान करें और बिहार को विकास की राह पर बनाए रखें. 

हम बिहार में रामराज चाहते हैं 

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, विपक्षी दल बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं, जबकि एनडीए का लक्ष्य रामराज स्थापित करना है. रामराज का मतलब है शानदार सड़केँ, किसानों के खेतों में पानी और बच्चों के लिए अच्छे स्कूल. रामराज का मतलब है हमारे बच्चे IIT, IIM में पढ़ें, रामराज का मतलब है यहाँ AIIMS जैसे अस्पताल बनें, रामराज का मतलब है गाँव में शानदार सड़केँ बनें, रामराज का मतलब है गांव में 24 घंटे बिजली आए. यही है असली रामराज है, जहाँ बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, गाँवों में शानदार सड़केँ बनें, खेतों में पानी पहुँचे, बिजली आए और बहनों के खाते में रोजगार के लिए 10 हजार रुपए सीधे जाएँ.

शिवराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने स्कूल भी खोले तो चरवाहा विद्यालय खोला. बिहार को चरवाहा बनाना चाहते थे और चरवाहा विद्यालय में भी घोटाला कर दिया. चारा तक खा गए, क्या-क्या दिया है इन्होंने बिहार को.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, याद रखना ये महागठबंधन नहीं महाठगबंधन हैं, ये भस्मासुर हैं. अगर गलती से भी इन्हें वरदान मिल गया, अगर वोट मिल गए तो सबसे पहले ये जनता को ही भस्म कर देंगे, छोड़ेंगे नहीं. भस्मासुर ने वरदान लेकर अपने ही मददगारों को नष्ट कर दिया, महागठबंधन भी ऐसी ही विनाशकारी नीति और व्यवहार लेकर आता है.

यह भी पढ़ें : Bonus Payments: 30 नवंबर तक श्रमिकों को जरूर मिलेगा बोनस, श्रम विभाग ने कहा- ऐसे कर सकते हैं शिकायत

यह भी पढ़ें : Samadhan Online: शिकायतों का समाधान करने वाले जिलों को मिलेगा अवॉर्ड, CM ने इतने कर्मचारियों पर लिया एक्शन

यह भी पढ़ें : Food Poisoning: जहरीला भोज! 6 लोगों की मौत, उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत, इतने लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप

यह भी पढ़ें : Remembering Ad Guru Piyush Pandey: भारतीय एडवरटाइजिंग की आत्मा... गौतम अदाणी ने पीयूष पांडे को ऐसे याद किया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close