India-Bangladesh Match: हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने कहा कि वह बांग्लादेश में 'हिंदुओं के नरसंहार' के विरोध में अक्टूबर में ग्वालियर (Gwalior) में होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच (India vs Bangladesh Cricket Match) का विरोध करती है और अगर इसे रद्द नहीं किया गया तो उसके कार्यकर्ता मैच स्थल को 'नुकसान' पहुंचाएंगे. यह टी-20 मैच छह अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. महासभा के उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनका संगठन हर तरह से मैच का विरोध करेगा. उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है...मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. इसलिए हिंदू महासभा ने फैसला किया है कि ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध किया जाएगा.'
पीएम मोदी दखल दें: हिंदू महासभा
हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए मैच को रद्द कर दिया जाना चाहिए, अन्यथा देश में अशांति फैल जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि महासभा के कार्यकर्ता आयोजन स्थल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दखल देते हुए मैच को रोक देना चाहिए. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर लक्षित हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं.
सिंधिया ने कहा कि यह 14 साल बाद ग्वालियर में खेला जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ग्वालियर में मैच का आयोजन स्थल स्थानांतरित कर दिया, क्योंकि वहां नवीनीकरण का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें : MPL: ग्वालियर को मिला नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिंधिया कप की हुई शुरुआत
यह भी पढ़ें : Cricket News : 14 साल बाद ग्वालियर में फिर होगा इंटरनेशनल मैच! सिंधिया ने कहा सपना हो रहा साकार
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी और ड्रोन दीदी को किया सम्मानित, लाल किले पर सुना PM मोदी का भाषण
यह भी पढ़ें : राज्यपाल मंगूभाई पटेल और CM मोहन यादव ने दी 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई, लाल परेड मैदान में मुख्य समारोह