
Madhya Pradesh News : ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. शहर के सबसे पॉश इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद दहशत का माहौल बन गया है. यह वारदात गांधी नगर इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा कि बाइक सवार पांच अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोलियों से भूनकर मार डाला. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्रम रावत के रूप में हुई है. मृतक घाटीगांव क्षेत्र के थाना आरोन स्थित ग्राम बनहेरी का सरपंच बताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है. मौके पर 8 से 10 चले हुए कारतूस भी बरामद हुए हैं.
एसपी बोले-घटना की वजह पुरानी रंजिश
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल (Gwalior Police) ने भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में हमें फायरिंग की सूचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मृतक विक्रम रावत जो कि थाना आरोन के बनहेरी पंचायत का सरपंच है, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह यहां किसी वकील से मिलने आया था. मृतक का अपने ही गांव के लोगों से कोई पुराना विवाद चल रहा है और उसमें उसकी पेशी भी होनी थी. पुलिस द्वारा फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें - शिवपुरी में लगती है अनोखी क्लास, लड़कियों को सिखाए जाते है आत्मरक्षा के गुण
गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका
यह पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है. बताया जा रहा, आज सुबह 9:30 बजे युवक अपनी कार के पास खड़ा था. तभी हमलावर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. मृतक विक्रम को कई गोलियां मारी गई, एक गोली उसके सिर में भी लगी और वह गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए. अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा मिला. वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश को माना जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे घटी घटना
स्थानीय निवासी राजू सेंगर ने बताया कि वे अपने घर पर थे. तभी अचानक से उन्हें गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, जब तक वह निकल कर बाहर आए तब तक गोली चलने की आवाज बंद हो चुकी थी और हमलावर भी भाग चुके थे. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो एक कार के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था. इस पर मोहल्ले के अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था. बाद में पता चला कि युवक विक्रम रावत है जो की बनहेरी पंचायत का सरपंच है और यहां अपने किसी केस के सिलसिले में एडवोकेट के पास आया हुआ था. जानकारी जुटाने पर पता लगा कि अपने पुरानी किसी रंजिश के मामले में सरपंच वकील से मिलने आया हुआ था और आज इसी मामले में पेशी भी थी.
ये भी पढ़ें - Shivpuri: खेत में 12 फीट का अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू