विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 09, 2023

ग्वालियर : पुरानी रंजिश के चलते सरपंच को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बदमाशों ने लहराए हथियार

ग्वालियर में बाइक सवार पांच अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भूनकर मार डाला. मृतक विक्रम रावत बनहेरी गांव का सरपंच बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते सरपंच की हत्या की गई है.

Read Time: 4 min
ग्वालियर : पुरानी रंजिश के चलते सरपंच को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बदमाशों ने लहराए हथियार
मृतक विक्रम रावत घाटीगांव क्षेत्र के थाना आरोन स्थित ग्राम बनहेरी का सरपंच बताया जा रहा है.

Madhya Pradesh News : ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. शहर के सबसे पॉश इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद दहशत का माहौल बन गया है. यह वारदात गांधी नगर इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा कि बाइक सवार पांच अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोलियों से भूनकर मार डाला. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्रम रावत के रूप में हुई है. मृतक घाटीगांव क्षेत्र के थाना आरोन स्थित ग्राम बनहेरी का सरपंच बताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है. मौके पर 8 से 10 चले हुए कारतूस भी बरामद हुए हैं.

एसपी बोले-घटना की वजह पुरानी रंजिश

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल (Gwalior Police) ने भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में हमें फायरिंग की सूचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मृतक विक्रम रावत जो कि थाना आरोन के बनहेरी पंचायत का सरपंच है, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह यहां किसी वकील से मिलने आया था. मृतक का अपने ही गांव के लोगों से कोई पुराना विवाद चल रहा है और उसमें उसकी पेशी भी होनी थी. पुलिस द्वारा फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें - शिवपुरी में लगती है अनोखी क्लास, लड़कियों को सिखाए जाते है आत्मरक्षा के गुण

गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका

यह पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है. बताया जा रहा, आज सुबह 9:30 बजे युवक अपनी कार के पास खड़ा था. तभी हमलावर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. मृतक विक्रम को कई गोलियां मारी गई, एक गोली उसके सिर में भी लगी और वह गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए. अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा मिला. वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश को माना जा रहा है. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे घटी घटना

स्थानीय निवासी राजू सेंगर ने बताया कि वे अपने घर पर थे. तभी अचानक से उन्हें गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, जब तक वह निकल कर बाहर आए तब तक गोली चलने की आवाज बंद हो चुकी थी और हमलावर भी भाग चुके थे. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो एक कार  के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था. इस पर मोहल्ले के अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था. बाद में पता चला कि युवक विक्रम रावत है जो की बनहेरी पंचायत का सरपंच है और यहां अपने किसी केस के सिलसिले में एडवोकेट के पास आया हुआ था. जानकारी जुटाने पर पता लगा कि अपने पुरानी किसी रंजिश के मामले में सरपंच वकील से मिलने आया हुआ था और आज इसी मामले में पेशी भी थी.

ये भी पढ़ें - Shivpuri: खेत में 12 फीट का अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close