विज्ञापन

MP की सबसे बड़ी दूध कंपनी सांची के 'सच' पर आई आंच ! वजह- गायत्री फूड की ये करतूत

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा दूध खपत करने वाली मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन यानी सांची के सच पर सवाल खड़े हो गए हैं. सांची के मिल्क प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं और वजह है सीहोर की कंपनी जय श्री गायत्री फूड. यही कंपनी सांची को मिल्क प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है और इसी कंपनी पर 28 सर्टिफिकेशन के आधार पर कारोबार करने का आरोप लग गया है.

MP की सबसे बड़ी दूध कंपनी सांची के 'सच' पर आई आंच ! वजह- गायत्री फूड की ये करतूत

Sanchi Milk News: आम तौर पर लोगों की सुबह दूध के साथ ही होती है...भले ही वो चाय या कॉफी..दूध के बिना संभव नहीं है. यदि उसी दूध में मिलावट (Adulteration in Milk) की आशंका पैदा हो जाए तो आप एक बार जरूर सोचेंगे...कुछ ऐसा ही हुआ है मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा दूध खपत करने वाली मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन (Madhya Pradesh State Cooperative Dairy Federation)यानी सांची के साथ. दरअसल असल गड़बड़ी सीहोर की कंपनी जय श्री गायत्री फूड की है. इस कंपनी पर बीते दिनों राज्य की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने छापा मारा था. छापा इसलिए क्योंकि गायत्री फूड 28 फर्जी सर्टिफिकेशन (Fake Certification) के सहारे कारोबार कर रही थी.  परेशान करने वाली बात ये है कि गायत्री फूड (Gayatri Food)ही सांची को उसके दूध के उत्पाद बनाकर देती है.

दूसरी परेशान करने वाली बात ये है कि विभाग के मंत्री को ही इस बात की जानकारी नहीं थी. जब NDTV ने मामले को उनके सामने उठाया तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि हम ये साफ कर दें कि अभी ये तय नहीं है कि सांची के प्रोडक्ट्स में कोई खराब है ही. सवाल सिर्फ गायत्री फूड के गड़बड़ झाले से उठे हैं जिसकी आंच अब सांची तक पहुंच रही है. अब ये जान लेते हैं कि सांची पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?  

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि गायत्री फूड के जो सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं वे सभी खाद्य सामग्री से जुड़े सर्टिफिकेट ही थे. मामले के व्हीसल ब्लोअर भगवान सिंह राजपूत ने भी सांची दुग्ध संघ को कटघरे में खड़ा किया है. आरोप है कि सांची दुग्ध संघ भी इसी जय श्री गायत्री के साथ साझा तौर पर काम करता है.उधर जब इस मामले में हमने मध्य प्रदेश की डेयरी पशुपालन मंत्री लखन पटेल से सवाल किया तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने तुरंत ही फोन पर अधिकारियों से इस पर चर्चा की. इसके बाद जांच के आदेश भी जारी कर दिए. अब ये भी जान लेते हैं कि सांची डेयरी है क्या?  

Latest and Breaking News on NDTV

अब सवाल ये है कि आखिर सांची पर जो शक की आंच आई है उसे दूर करने के लिए इस हजारों करोड़ की कंपनी को करना क्या है? कंपनी को ये जांच करनी चाहिए कि क्या क्या गायत्री से किए प्रोक्योरमेंट दोयम दर्जे के हैं? क्या  गायत्री फूड के द्वारा सप्लाई किए जा रहे मिल्क प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता उच्च कोटि की है? हालांकि हम आपको साफ कर दें कि सांची के प्रोडक्ट्स में खराबी को लेकर अभी तक कहीं से कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं आई है..लेकिन गायत्री फूड की करतूत की वजह से सांची के सच पर आंच उठ रही है. 

ये भी पढ़ें: MP News : हाथ में जूता, नंगे पैर कीचड़ की सड़क से स्कूल जाने की जद्दोजहद, ऐसे में कैसे होगा भविष्य उज्जवल ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अस्पताल से 'मामा' की मासूम भांजी को लेकर भागा चोर, पिता की पड़ी नजर तो पब्लिक ने कर दी धुनाई
MP की सबसे बड़ी दूध कंपनी सांची के 'सच' पर आई आंच ! वजह- गायत्री फूड की ये करतूत
Teachers Swapnil Pawar and Archana Samuel Masih will be honored on Teacher Day in Raipur Gaurela Pendra Marwahi
Next Article
Teacher's Day पर सम्मानित होंगी ये दो शिक्षकाएं, चुनौतियों के बीच में ऐसे किया काम, अब हो रही तारीफ
Close