विज्ञापन

बालाघाट डीएसपी के साले उदित गायकी मर्डर केस में आरोपी दोनों कांस्टेबल गिरफ्तार, डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या

Udit Gayaki Murder Case: गिरफ्तार दोनों कांस्टेबल पर आरोप है कि उन्होंने डीएसपी के साले उदित गायकी को डंडे से पीट-पीटकर कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बर्बर तरीके से की गई मारपीट में उदित के पैनक्रियाज में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई.

बालाघाट डीएसपी के साले उदित गायकी मर्डर केस में आरोपी दोनों कांस्टेबल गिरफ्तार, डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या
BRUTAL MURDER OF BALGHAT DSP KETAN ADLAK BROTHER IN LAW UDIT GAYAKI,TWO CONSTABLES ARRESTED, MP

DSP Brother In Law Murder Case: बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी मर्डर केस में भोपाल पुलिस ने उन दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने उदित गायकी की डंडे पीट-पीटकर बर्बरता से हत्या की थी. डीएसपी जोन-2 ने बताया दोनों आरक्षकों की आज विशेष अनुरोध पर कोर्ट में पेशी होगी.

गिरफ्तार दोनों कांस्टेबल पर आरोप है कि उन्होंने डीएसपी के साले उदित गायकी को डंडे से पीट-पीटकर कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बर्बर तरीके से की गई मारपीट में उदित के पैनक्रियाज में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई.

ये भी पढ़ें-'चूक तमिलनाडु सरकार से हुई, मौत MP में हुई' कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत मामले में मंत्री की दो टूक

बर्बर तरीके से उदित त्यागी के हत्या केस में गिरफ्तार हुए दोनों कांस्टेबल

भोपाल पुलिस ने चेतन अडलक के साले उदित गायकी मर्डर केस में आरोपी दोनों कांस्टेबल क्रमशः संतोष बामनिया और संतोष आर्य को गिरफ्तार किया. इससे पहले, दोनों आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया दोनों को स्पेशल अनुरोध पर रविवार को कोर्ट मे पेश किया जाएगा.

सीसीटीवी वीडियो नहीं होता तो उजागर नहीं होता पुलिस का बर्बर चेहरा

मामला राजधानी भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर इंद्रपुरी का है, जहां गुरुवार-शुक्रवार की रात उदित गायकी के साथ बीच सड़क पर दोनों कांस्टेबल द्वारा जमकर मारपीट की गई थी, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो से पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया वरना रात के अंधेरे में सब कुछ गुम हो जाता.

ये भी पढ़ें-ऐसे हैं कलेक्टर संबित मिश्रा, 5 KM पैदल चलकर और नदी पार कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया रुबरु

बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी के दोस्तों ने बताया कि पार्टी करने के दौरान पकड़ने पर पुलिसकर्मियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे थे और रुपए नहीं देने पर उन्‍होंने उदित की शर्ट उतरवाया और डंडे से उसे बुरी तरह मारा.

ये भी पढ़ें-Mid Day Meal: नौनिहालों के निवाले पर डाका, यहां बच्चों को मिड डे मील के नाम पर दी जा रही बीमारी!

डीएसपी केतन अडलक के साले उदित की डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या 

डीएसपी केतन अडलक के साले उदित गायिकी की बर्बर तरीके से हत्या करने वाले दोनों आरक्षकों पर हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. आरोप है कि दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे उदित को पुलिसकर्मियों ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा. गंभीर रूप से घायल उदित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्‍ते में उसने दम तोड़ दिया.

केस रफा-दफा करने के लिए उदित त्यागी से पुलिसकर्मियों ने 10 हजार रुपए

बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी के दोस्तों ने बताया कि पार्टी करने के दौरान पकड़ने पर पुलिसकर्मियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे थे और रुपए नहीं देने पर उन्‍होंने उदित की शर्ट उतरवाया और डंडे से उसे बुरी तरह मारा, जिससे घायल उदित गायकी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें-AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, खुलासे के बाद हड़कंप

डीएसपी के साले की बर्बर तरीके से पीटने वाले दोनों आरक्षकों पर हत्या का केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया. दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे उदित को दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे डंडे से पीटा. घायलावस्था उदित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्‍ते में उसने दम तोड़ दिया.

उदित के पर‍िजनों ने थाने का किया घेराव, निलंबित किए गए दोनों कॉन्स्टेबल

गौरतलब है उदित गायकी की मौत के बाद परिजनों और दोस्तों ने शुक्रवार सुबह पिपलानी धाने का घेराव किया औऱ आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खूब हंगामा मचाया, जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने उदित को पीटने वाले दोनों कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ें-सरपंच-सचिव की हाईटेक इंजीनियरिंग, दो दिन में तालाब निर्माण में खर्च दिए 5 लाख रुपए, जानें क्या है मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close