Dr Bhimrao Ambedkar: अंबेडकर जयंती से पहले MP सरकार का ऐलान, 25वीं वाइल्डलाइफ सेंचुरी बाबा साहेब के नाम पर

Dr Bhimrao Ambedkar wildlife sanctuary Sagar: डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से बना मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य. मध्यप्रदेश शासन ने सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को अभयारण्य घोषित करने की अधिसूचना की जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dr Bhimrao Ambedkar wildlife sanctuary Sagar: मध्यप्रदेश का 25वाँ अभयारण्य

Dr Bhimrao Ambedkar wildlife sanctuary Sagar: मध्य प्रदेश सरकार ने सागर (Sagar) जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को मध्यप्रदेश का 25वां अभयारण्य (wildlife sanctuary Sagar) घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. यह अभयारण्य डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) के नाम से जाना जायेगा. अंबेडकर जयंती (Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti 2025) से पहले मोहन सरकार (MP Government) ने एक और सौगात देने का ऐलान कर दिया है. इस अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य-प्राणियों का संरक्षण एवं संवर्धन होगा. साथ ही पारिस्थितिकीय तंत्र में खाद्य श्रृंखला सुदृढ़ होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

Advertisement

कहां बनेगी सेंचुरी?

डॉ. भीमराव अंबेडकर अभयारण्य सागर जिले के उत्तर सागर वन मण्डल तहसील बंडा एवं शाहगढ़ वन क्षेत्र के 25864 हेक्टेयर (258.64 वर्ग किलोमीटर) आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा होगी.

Advertisement
Advertisement

वन विभाग से मिली एक और खुशखबरी

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतोर परिक्षेत्र की पनपता बीट में फील्ड स्टॉफ द्वारा गश्त के दौरान 12 सोन कुत्तों का झुण्ड देखा गया. क्षेत्र संचालक उमरिया ने बताया कि सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव हैं और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहाँ-वहाँ झुण्ड में विचरण करते हैं. बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पारिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. क्षेत्र संचालक उमरिया ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर, मानपुर और धमोखर रेंज में कभी-कभी सोन कुत्तों का झुण्ड दिखायी देता है.

यह भी पढ़ें : 130 करोड़ का प्रोजेक्ट धूल खा रहा! 2020 में बिल्डिंग पूरी हुई, बड़ा सवाल- कब मिलेगा कैंसर संस्थान?

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

यह भी पढ़ें : Rape and Murder Case: छह साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, जज ने सुनाई कविता

यह भी पढ़ें : Bhindi Ki Kheti: भिंडी से बदली किस्मत! धान के मुकाबले डबल कमाई, किसान ने बताया खेती का फार्मूला