Dowry Harassment Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने (Dowry harassment case) आया है. यहां शादी के बाद 12 लाख की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी से मारपीट की. इतना ही नहीं पति ने ये भी कह- तुम सुंदर नहीं हो, तीन तलाक दे दूंगा…' इसके बाद महिला SP के पास पहुंच गई.
महिला ने ससुराल पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
नवविवाहिता गौसिया बानो ने अपने पति सद्दाम हुसैन सहित ससुराल पक्ष के कई सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर को शिकायती आवेदन सौंपा है.
मारपीट कर घर से निकाला
पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद उससे लगातार 12 लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी. मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 25 अक्टूबर 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही पति सद्दाम हुसैन, ससुर गफूर अली, सास बफातिन, खालू खलील, खाला रुकसाना और मामा स्वराज द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई.

पति पर तीन तलाक की धमकी देने का आरोप
पीड़िता के अनुसार, परिवारजनों द्वारा समझौते के प्रयास के दौरान आरोपियों ने उसका सारा सामान मदरसा में फेंक दिया और तीन तलाक की बात कर धमकाया, जबकि तीन तलाक कानूनन प्रतिबंधित है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने पास रख लिए.
SP ऑफिस पहुंची पीड़िता
गौसिया बानो ने बताया कि इस संबंध में उसने 13 नवंबर 2025 को थाना नौगांव में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ें: Raisen Rape Case: नशे की हालत में किराए का घर ढूंढ रहा था सलमान, रहवासियों ने आधार कार्ड मांगा तो...