MP के इस किले में दबी है औरंगजेब की 'तिजोरी'! सोने के सिक्के ढूंढने आते हैं लोग

Content Credit:Priya Sharma

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से लगभग 20 KM दूर स्थित असीरगढ़ किला अपने रहस्यमयी इतिहास, अद्भुत वास्तुकला और रणनीतिक महत्व के लिए जाना जाता है.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India

यह किला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित है.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India


इस किलों को मराठों और मुगल शासक औगरंजेब ने अपना ठिकाना बनाया था.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India

कहा जाता है कि इस किले में आज भी औरंगजेब की 'तिजोरी' दबी हुई है.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India

वहीं इस किले में आस पास के लोग  सोने के सिक्के ढूंढने आते हैं. हाल ही में इस किले में सैंकड़ों लोग मोबाइल टॉर्च लेकर पहुंच गए और खुदाई करने लगे. 

Image Credit:NDTV

दरअसल, मूवी छावा में भी बताया गया कि इस किले में औरंगजेब का खजाना था. जिसके बाद यहां लोग खजाना ढूंढने पहुंच गए

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India

स्थानीय लोगों का भी मानना है कि इस किले में अभी भी सोना छिपा है.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India


 यह किला लोकप्रिय पर्यटन स्थल के लिए भी फेमस है.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India


ये किला 9वीं-10वीं शताब्दी में बना और इस पर मुगलों, मराठों और अंग्रेजों का शासन रहा.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India


दरअसल, असीरगढ़ किला के चारों ओर गहरी खाई है. ऐसे में यहां दुश्मनों का पहुंचना आसान नहीं था. इसलिए  मुगलों, मराठों और अंग्रेजों ने अपने शासन के दौरान इसे अपना ठिकाना बनाया.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India


इस किलों को 'दक्षिण का द्वार' भी कहा जाता है. वहीं इस किले के अंदर एक मस्जिद, एक शिव मंदिर और एक महल है.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India


ये किला तीन भागों में बंटा हुआ है- असिर्गगढ़, कमरगढ़ और मलयगढ़.
असिर्गगढ़- पहला भाग है, कमरगढ़- दूसरा भाग है, त्रिकोणीय आकार वाला मलयगढ़- तीसरा भाग है. 

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India

असीरगढ़ किले का निर्माण 9वीं-10वीं शताब्दी में अहीर राजा असीराज ने करवाया था. इसी राजा के नाम पर इस किले का नाम असीरगढ़ पड़ा.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India

 1600 ई. में मुगल सम्राट अकबर ने इस किले पर आक्रमण कर अपने कब्जे में ले लिया.

Image Credit: facebook/Archaeological Survey of India

 हालांकि बाद में ये किला मराठों के कब्जे में आ गया, लेकिन 1819 ई. में अंग्रेजों ने इसे अपने अधीन कर लिया था.

Image Credit:facebook/Myths and Legends of India

और कहानियाँ देखें

मंसूर अली खान पटौदी: एक आंख से देता था दिखाई, बना दिया फिर भी रिकॉर्ड

Click Here