विज्ञापन

Dog Bite Case : खंडवा में पागल कुत्ते का आतंक, एक ही वार्ड में 13 बच्चों को काटा, मची अफरा-तफरी

Dog Bite Case :  खंडवा के जिला अस्पताल में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया. जब एक के बाद कई परिजन अपने बच्चों को कुत्ते के काटने के बाद घायल अवस्था मे लेकर अस्पताल पहुंचे. इन सभी बच्चों को एक ही पागल कुत्ते ने काटा था.

Dog Bite Case : खंडवा में पागल कुत्ते का आतंक, एक ही वार्ड में 13 बच्चों को काटा, मची अफरा-तफरी

Dog Bite Case In Khandwa  :   मध्य प्रदेश के खंडवा से डाग बाइट का बड़ा मामला सामने आया है.जिले के हजरत खानशाह वली वार्ड क्रमांक 36 में रविवार देर शाम एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया. यहां की खत्री कॉलोनी के रहने वाले कई बच्चों को एक पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया. इनके साथ ही एक अधेड़ उम्र की महिला भी इस कुत्ते के काटने से घायल हुई है, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

अस्पताल में हड़कंप मच गया

बच्चों के परिजन और स्थानीय रहवासी घायलों को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां एक के बाद एक देर शाम तक करीब 13 बच्चे और एक महिला अस्पताल पहुंच चुके थे. बता दें, इन घायलों में 1 साल के बच्चे से लेकर 7 साल तक के बच्चे शामिल हैं. बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में भी हड़कंप बच गया. तुरंत ही चिकित्सीय स्टाफ ने घायलों के लिए बेड के इंतजाम करवाए. वरिष्ठ डॉक्टरों को भी बुलवाया गया, जिसके बाद जिला अस्पताल के आरएमओ और सिविल सर्जन की देखरेख में सभी घायलों का इलाज कराया गया.

सभी घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक

 डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक है. इनमें से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है. वहीं, परिजनों ने बताया कि उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्ट्रीट डॉग घूमते रहते हैं. वे अक्सर सुबह और शाम के समय झुंड में रहकर बच्चों पर हमला करते हैं. जब स्थानीय निगम को इसकी शिकायत की जाए, तो निगम कर्मी दिखावे की कार्रवाई करते हैं.  दोपहर के समय उन्हें पकड़ने निकलते हैं. जबकि उस समय कोई भी डॉग सड़कों पर नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें- CM Rise School: नीमच में सीएम ने 'सांदीपनि' विद्याल के साथ करीब 295.69 करोड़ की दी सौगात, मेधावियों को बांटे लैपटॉप

15 से अधिक लोग को बनाया शिकार

रविवार को भी एक कुत्ते ने 15 से अधिक लोगों को काटा है, जिनमे से कुछ जिला अस्पताल इलाज कराने आए हैं. जबकि कुछ निजी नर्सिंग होम पहुंचे हैं.  इस पागल कुत्ते ने एक बकरी पर भी हमला किया था, जो कुत्ते के काटने से मार गई थी. अब देखना होगा कि इस बड़ी घटना के बाद निगम प्रशासन क्या कदम उठाता है.

ये भी पढ़ें- चीतों के लिए ये है दूसरा घर, प्रभाष और पावक ने जंगल में भरी रफ्तार; देखें तस्वीरें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close