विज्ञापन

Diwali Crackers Update: यहां पेट्रोल पंप के पास धड़ल्ले से चल रही है अवैध पटाखे की दुकान, खतरा देख सहमे लोग

Diwali Crackers Shop: मध्य प्रदेश के देवास में खुलेआम अवैध पटाखा दुकान चलाने का मामला सामने आया है. खास बात ये है कि इस दुकान को पेट्रोल पंप के पास बताया जा रहा है.

Diwali Crackers Update: यहां पेट्रोल पंप के पास धड़ल्ले से चल रही है अवैध पटाखे की दुकान, खतरा देख सहमे लोग

Diwali Crackers Update: दीपावली (Diwali) को देखते हुए देवास जिले में जहां एक ओर कलेक्टर और एसपी की ओर से पटाखा गोदामों का निरीक्षण कर नियमों के पालन के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर नागो खेड़ी बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से पटाखा दुकान चलाई जा रही है. इस दुकान के संचालन पर प्रशासन की अनदेखी कई सवाल खड़े कर रही है. प्रशासन ने दुकान को लाइसेंस 2017 में जारी किया था, जो अब नवीनीकरण नहीं होने की वजह से अब यह दुकान वैध हो चुकी हैं. ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित यह दुकान गंभीर खतरा पैदा कर रही है.

पेट्रोल पंप के पास दुकान से बढ़ा खतरा

नागो खेड़ी बाईपास स्थित इस पटाखा दुकान के पास एक पेट्रोल पंप और ग्राम पंचायत का आबादी क्षेत्र है, जहां सैकड़ों ग्रामीण निवास करते हैं. लिहाजा, इसके खिलाफ सरपंच यशोदा जसवंत दीवानिया और सचिव सुनील खींची ने सिविल लाइन थाना प्रभारी और तहसीलदार को शिकायत दी है, जिसमें बताया गया है कि यह दुकान  पेट्रोल पंप से मात्र 150 मीटर की दूरी पर संचालित हो रही है, जो किसी भी समय हादसे का कारण बन सकती है.

जांच में अनियमितता, लाइसेंस की वैधता पर सवाल

एनडीटीवी की टीम जब दुकान पर पहुंची और लाइसेंस से जुड़े सवाल किए, तो दुकानदार ने कैमरे के सामने दूसरा लाइसेंस दिखाया. यह स्थिति अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका को बल देती है. दुकानदार ने आरोप लगाया कि सरपंच पति जसवंत दीवानिया ने पैसे लेकर एनओसी देने की मांग की थी और मुफ्त में पटाखे न देने पर उसे नोटिस दिया गया. दूसरी ओर, सरपंच पति ने स्पष्ट किया कि दुकान को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से कोई एनओसी नहीं दी गई है. जब सचिव ने नोटिस देने की कोशिश की, तो दुकानदार ने लेने से मना कर दिया और इसे दुकान पर चस्पा करने के बाद फाड़ दिया.


यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2024 Date: कब है भाई दूज? जानें सही तारीख और तिलक का शुभ समय
 

ग्राम पंचायत का विरोध और प्रशासन की जिम्मेदारी

ग्राम पंचायत के अनुसार, लाइसेंस में दुकान को दूसरे स्थान पर संचालित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब यह दुकान ग्राम आबादी के बीच में संचालित की जा रही है. इस स्थिति को देखते हुए सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से संचालित इस पटाखा दुकान पर कार्रवाई करेगा या फिर यह अनदेखी से लोगों की सुरक्षा पर खतरा बनेगी.

यह भी पढ़ें- Diwali को लेकर भ्रम हुआ दूर, अब पूरे देश में एक साथ इस दिन मनाया जाएगा दीपोत्सव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close