विज्ञापन

Satna News: स्कूल की दीवार गिरने से मलबे में दबा दिव्यांग किशोर, चीखते-चीखते तोड़ दिया दम

Satna News: सतना जिले में एक जर्जर स्कूल की दीवार गिरने से मलबे में एक दिव्यांग किशोर दब गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

Satna News: स्कूल की दीवार गिरने से मलबे में दबा दिव्यांग किशोर, चीखते-चीखते तोड़ दिया दम

Satna News: सतना जिले में एक स्कूल की दीवार ढहने से दिव्यांग किशोर की मौत हो गई. आरोप है कि शिक्षा विभाग के अफसरों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ है. पिछले आठ वर्षों से स्कूल में ताला पड़ा हुआ है. जर्जर होने के बाद भी उसे डिसमेंटल नहीं कराया गया.

जानकारी के अनुसार, इटौरा थाना क्षेत्र के कोटर का रहने वाला अतुल सिंह (13) शासकीय प्राथमिक शाला के पास लगे हैंडपंप से पानी भर रहा था. भवन पूरी तरह से जर्जर था, इसी वजह से दोपहर में भरभरा कर गिर गया. भवन गिरने के दौरान दिव्यांग अतुल चपेट में आ गया और मलबे में दब गया.

सरपंच पति लेकर पहुंचे थे अस्पताल

हैंडपंप में पानी भर रहे किशोर को मलबे से बाहर निकालने के बाद सरपंच पति अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने एमएलसी दर्ज कर मामले के बारे में कोटर थाना पुलिस को अवगत कराया है.

ये भी पढ़ें- कार्रवाई करने गई पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, 7 घंटे कैद में रखा, देर रात फोर्स ने छुड़ाया

प्रशासन ने क्या कहा?

समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना समन्नवयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2016-17 से विद्यालय में छात्रों की संख्या शून्य है. ऐसे में विद्यालय बंद कर दिया गया था. भवन गिरने की जानकारी मिली है. इस संबंध में बीआरसी के माध्यम से जानकारी तलब की गई है. जब भवन जर्जर था तो उसे डिस्मेंटल कराया जाना चाहिए था, विभाग से यह चूक जरुर हुई है.

ये भी पढ़ें- नहीं जानते होंगे आप? ये है भारत का इकलौता जिला जो दो राज्यों का है हिस्सा, जानें इसकी खासियत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close