विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

Diphtheria Disease : छिंदवाड़ा में गलाघोंटू बीमारी का कहर, दो बच्चों की मौत; स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

Diphtheria Disease : गलाघोंटू बीमारी की वजह से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दो बच्चों की मौत हो गई है. टीम ने पीड़ित परिवार सहित आसपास के 29 बच्चों के नमूने लिए है. सभी नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए है.

Diphtheria Disease : छिंदवाड़ा में गलाघोंटू बीमारी का कहर, दो बच्चों की मौत; स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
Diphtheria Disease : छिंदवाड़ा में गलघोटू बीमारी की वजह से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप.

Panic In Health Department : छिंदवाड़ा जिले के तामिया के दलेलढाना गांव में गलाघोंटू से एक ही परिवार 2 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, 2 बच्चों का इलाज जारी है, जिसमें एक बच्चे की अभी हालात गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम बच्चों की देखरेख कर रही है. इस बीमारी के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. तत्काल डॉक्टरों की एक टीम गांव रवाना की गई. टीम ने इस परिवार सहित आसपास के 29 बच्चों के नमूने लिए है. सभी नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए है.

शुक्रवार को तामिया के दलेल ढाना के रहने वाले दुखलाल ककोडिया के 6 बच्चे है. जिनमे 4 बच्चे बुखार से पीड़ित थे. हालात गंभीर होने पर चारों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया. जांच के बाद एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जांच में पाया गया कि चारों बच्चे डिप्थीरिया (गलाघोंटू) नामक बीमारी से पीड़ित हैं.

एक बच्चे की हालत गंभीर

तीनों बच्चों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. वहीं, शनिवार रात इलाज के दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया. दो बच्चों का इलाज जारी है. एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.दोनों मासूमों को बचाने के लिए नागपुर से इंजेक्शन मंगवाए गए. रविवार को सांसद बंटी साहू उनके हाल जानने पहुंचे.

सांसद ने बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश

दोनों बच्चों को विशेष डिप्थीरिया एंटी-वायरस इंजेक्शन (डीएटी) लगाए गए हैं. वायरस से निपटने के लिए नागपुर से इंजेक्शन मंगवाया गया. क्योंकि यह दवा सामान्यतः उपलब्ध नहीं रहती. सांसद विवेक बंटी साहू ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल घटना की जानकारी मिलते ही छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों से बच्चों के इलाज के संबंध में जानकारी ली. सांसद ने बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसे से धार में कोहराम, मां-बेटे की मौके पर ही मौत और दो घायल

ये भी पढ़ें- 200 से ज्यादा किसानों के लिए मुनाफे का मुख्य सोर्स बना सेव और नाशपाती की खेती, सैकड़ों एकड़ में फैला है बगीचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close