विज्ञापन

Dindori Police ने रिकवर किए 124 मोबाइल फोन, कुल कीमत 24 लाख से भी ज्यादा, जानें - पूरा मामला

Dindori Police Action: डिंडोरी पुलिस की एक शानदार पहल ने एक बार फिर लोगों का भरोसा कानून व्यवस्था के प्रति मजबूत कर दिया है. एक विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गुम हुए 124 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए.

Dindori Police ने रिकवर किए 124 मोबाइल फोन, कुल कीमत 24 लाख से भी ज्यादा, जानें - पूरा मामला
डिंडोरी में पुलिस ने खोए हुए मोबाइल वापस किए

Dindori Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी जिले के कई लोगों के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय रहा. फरियादियों के चेहरों पर सिर्फ मुस्कान नहीं, बल्कि राहत और भरोसे की झलक भी साफ दिखाई दी. जिला पुलिस ने शहर से गुम हुए कुल 124 मोबाइल फोन्स को उनके असली मालिकों को सौंप दिया. एसपी वाहिनी सिंह ने बताया कि इन सभी मोबाइलों की कीमत 24 लाख रुपये से अधिक है. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस का आभार जताया है.

पुलिस ने वापस किए 24 लाख रुपये के मोबाइल

पुलिस ने वापस किए 24 लाख रुपये के मोबाइल

लगातार एक्शन में जिला पुलिस

डिंडोरी एसपी वाहिनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकवर करके मालिकों को सौंपे गए इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 24 लाख रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि साइबर टीम ने तकनीकी दक्षता और सतर्कता का परिचय देते हुए इन मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया है. उन्होंने अहम जानकारी दी कि बीते एक साल में पुलिस ने जिले के 800 से ज्यादा मोबाइल रिकवर किए हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें :- CBI अफसर बनकर रिटायर्ड शिक्षक को लगाया 21 लाख का चूना, अब छिपाते फिर रहे हैं मुंह

लोगों ने जताया आभार

मोबाइल मिलने के बाद कई लोग इतने भावुक हो गए कि उन्होंने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कभी उनका खोया मोबाइल वापस मिल जाएगा. लेकिन, डिंडोरी पुलिस ने ये कर दिखाया. यह उपलब्धि केवल मोबाइल बरामदगी की नहीं, बल्कि आम जनता के विश्वास को लौटाने की है. लोगों का कहना है कि इससे उनका पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है.

ये भी पढ़ें :- रील बनाने वाली लड़की को भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन का दिया ऑफर, पटना बुलाकर बनाने लगा हवश का शिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close