विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2025

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया डिंडोरी का मिनी स्टेडियम, खिलाड़ियों में आक्रोश, किसने की बंदरबांट ?

Corruption In Mini Stadium Construction Work :  मिनी स्टेडियम का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ता जा रहा है. NDTV ने इस मुद्दे को उठाया, तो अब बीजेपी विधायक ने भी निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की बात स्वीकार्य की है. वहीं, अब अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया डिंडोरी का मिनी स्टेडियम, खिलाड़ियों में आक्रोश, किसने की बंदरबांट ?
Dindori News Mini stadium fell prey to corruption.

MP News In Hindi :  मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है. डिंडोरी जिले के मेहदवानी जनपद पंचायत मुख्यालय में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा वर्ष 2017-18 में करीब 81 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू कराया गया था, जिसका काम सात साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. हैरत की बात यह है कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने आधे अधूरे स्टेडियम को सरकारी दस्तावेजों में पूर्ण दर्शा दिया. आलम यह है कि लोकार्पण के पहले ही यह मिनी स्टेडियम पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया. आरोप है की मिनी स्टेडियम के निर्माण के नामपर ढांचा खड़ाकर राशि का बंदरबांट कर लिया गया.

दरवाजे और खिड़कियां हुईं चोरी

स्टेडियम पर बने पवेलियन और वाशरूम के दरवाजे और खिड़कियां चोरी हो चुकी हैं. तो वहीं, बाउंड्रीवाल भी जगह-जगह से टूट-फूट गये हैं. ग्राम पंचायत के पंच गुलाब भवेदी ने बताया की मिनी स्टेडियम के निर्माण के दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसका खामियाजा यहां के युवा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है.

'पहले काफी बेहतर थी स्टेडियम की स्थिति'

स्थानीय युवा खिलाड़ियों ने बताया की स्टेडियम निर्माण के पहले खेल मैदान की स्थिति काफी बेहतर थी, और उस समय इसी मैदान पर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता था, जिसमे ग्वालियर,जबलपुर, मंडला, सिवनी समेत कई जिले की टीम हिस्सा लेती थीं. लेकिन मिनी स्टेडियम निर्माण के नामपर अच्छे भले खेल मैदान को बर्बाद कर दिया गया, जिससे खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त है.

ये भी पढ़ें- सीहोर में एक माह में आगजनी की 430 घटनाओं से अन्नदाता हुए कंगाल, करोड़ों की फसलों को एक चिंगारी ने कर दिया खाक

BJP विधायक ने मामले पर लिया संज्ञान

स्थानीय बीजेपी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भी इस मिनी स्टेडियम के निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने की बात स्वीकार रहे हैं, और NDTV की पहल के बाद अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नज़र आ रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने मिनी स्टेडियम निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर उचित कार्रवाई की बात कही है, तो वहीं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री दीपक आर्मो इस मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खंडवा में बंद होगा 'मौत का कुंआ'! जिन कंधों पर गणगौर माता का रथ होना था, उन पर ही उठी 8 अर्थियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close