Dindori School News: एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा जर्जर हो चुके भवनों में स्कूल (Dilapidated School) का संचालन नहीं किये जाने के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कई स्कूल अभी भी इस हालत में चल रहे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं. ऐसा ही मामला डिंडौरी में सामने आया है, जबकि जिला प्रशासन के द्वारा जर्जर हो चुके कई स्कूल भवनों को डिस्मेंटल करने की कार्यवाही भी की गई, लेकिन मेंहदवानी विकासखंड के एकीकृत माध्यमिक शाला मटियारी के जर्जर हो चुके स्कूल भवन में प्लास्टिक की तिरपाल तानकर स्कूल का संचालन किया जा रहा है.
कहां है यह स्कूल?
डिंडौरी जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मंडला जिले की सीमा पर बसे मटियारी गांव में जर्जर हो चुके भवन में सरकारी स्कूल का संचालन किया जा रहा है. स्कूल भवन की छत ख़राब हो चुकी है जिसके कारण छत का मलबा गिरने का हरवक्त खतरा बना रहता है. बारिश में छत से पानी टपकता है लिहाजा स्कूल प्रबंधन के द्वारा क्लासरूम में प्लास्टिक की तिरपाल तानकर बच्चों को बैठाया जाता है.
ये हैं आरोप
पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुब्बे सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारीयों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को अनेकों बार स्कूल भवन की दुर्दशा को लेकर शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानकर भी अंजान बने हुए हैं. पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बताया कि स्कूल भवन की हालत खराब होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं.
स्कूल के अधिकारी क्या कहते हैं?
स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर जे आर परते ने बताया कि उनके स्कूल का नाम जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की लिस्ट में शामिल तो है और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है. हेडमास्टर ने यह भी बताया कि छात्रों के साथ- साथ शिक्षक और उन्हें भी इस स्कूल में डर लगता है.
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: महा अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: संजय राउत को CM मोहन यादव का करारा जवाब, कहा- जरा MP आकर देखें...
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: नए नाम जोड़ने का सर्वे शुरू, नियमों में हुए ये बदलाव, शिवराज सिंह व CM मोहन ने ये कहा
यह भी पढ़ें : NDTV Ground Report: शिवपुरी में 376 में से 54 स्कूल जर्जर, यहां 7 साल से है इंतजार, क्या कर रही है सरकार