Dimani Assembly Seat: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election Results 2023) के नतीजे बीते 3 दिसंबर को आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी है. इस चुनाव में बीजेपी 163 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस (Congress) 66 सीटों पर सिमट गई है. इसके अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के खाते में भी एक सीट आई है. हालांकि इस चुनाव के बीच मुरैना (Morena) जिले के दिमनी (Dimani) विधानसभा सीट काफी चर्चाओं में रही, क्योंकि इस बार बीजेपी के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को मैदान में मैदान में उतारा था.
नरेंद्र सिंह तोमर ने 24461 वोटों से बलवीर सिंह को हराया
वहीं तोमर के चुनावी मैदान में आने के बाद सभी की निगाहें दिमनी सीट पर टिकी हुई थी. बता दें कि दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीएसपी के बलवीर सिंह को 24461 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. वहीं कांग्रेस के तरफ से रवीन्द्र सिंह तोमर भिड़ोसा (Ravindra Singh Tomar Bhidosa) मैदान में थे.
साल में 13.1% मत मार्जिन से हुई थी कांग्रेस की जीत
चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी के नरेन्द्र सिंह तोमर ने बीएसपी के बलवीर सिंह को 24461 मतों के बड़े अंतर से हराया. है. वहीं साल 2018 में कांग्रेस की ओर से गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotiya) और बीजेपी (BJP) की ओर से शिवमंगल सिंह तोमर (Shiv Mangal Singh Tomar) मैदान में थे. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotiya ) की 13.1% वोट मार्जिन से जीत हुई थी.
ये भी पढ़े: Sirmour Assembly Seat: त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी ने मारी बाजी, लगातार तीसरी बार विधायक बने दिव्यराज
2023 में दिमनी सीट पर 69.79% पड़े थे वोट
इस मतगणना में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर को 79137 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर को 24006 मत और बीएसपी के बलवीर दंडोतिया को 54676 वोट मिले हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 201517 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को 69597 मत देकर विजयी बनाया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर को 51120 वोट मिले थे और वो 18477 मतों से हार गए थे.
बता दें कि मध्य प्रदेश की विधानसभा संख्या 7 पर दिमनी विधानसभा सीट आती है. ये सीट मुरैना लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.
ये भी पढ़े: Sailana सीट से सात बार के कांग्रेस विधायक रहे विजय को कमलेश्वर ने दी मात, इस पार्टी से हैं इनका संबंध