विज्ञापन
Story ProgressBack

Dimani Assembly: केंद्र में सियासत करने वाले तोमर ने प्रदेश में भी मारी बाजी, बड़े अंतर से बीएसपी को हराया

Dimani Assembly Election Result 2023: 17 नवंबर को हुए मतदान में दिमना सीट पर 69.79% वोट पड़े, जिसमें 71.9% मेल वोटर और 67.29% फीमेल वोटर ने वोटिंग की. साल 2018 में इस सीट पर 69.7% वोट पड़े थे.

Read Time: 4 min
Dimani Assembly: केंद्र में सियासत करने वाले तोमर ने प्रदेश में भी मारी बाजी, बड़े अंतर से बीएसपी को हराया

Dimani Assembly Seat: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election Results 2023) के नतीजे बीते 3 दिसंबर को आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी है. इस चुनाव में बीजेपी 163 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस (Congress) 66 सीटों पर सिमट गई है. इसके अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के खाते में भी एक सीट आई है. हालांकि इस चुनाव के बीच  मुरैना (Morena) जिले के दिमनी (Dimani) विधानसभा सीट काफी चर्चाओं में रही, क्योंकि इस बार बीजेपी के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को मैदान में मैदान में उतारा था.

नरेंद्र सिंह तोमर ने 24461 वोटों से बलवीर सिंह को हराया

वहीं तोमर के चुनावी मैदान में आने के बाद सभी की निगाहें दिमनी सीट पर टिकी हुई थी. बता दें कि दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीएसपी के बलवीर सिंह को 24461 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. वहीं कांग्रेस के तरफ से रवीन्द्र सिंह तोमर भिड़ोसा (Ravindra Singh Tomar Bhidosa) मैदान में थे. 

दिमना सीट पर 17 नवंबर को हुए मतदान में 69.79% वोट पड़े, जिसमें मेल वोटर 71.9% और फीमेल वोटर 67.29% हैं. साल 2018 में इस सीट पर 69.7% वोट पड़े थे.

साल में 13.1% मत मार्जिन से हुई थी कांग्रेस की जीत

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी के नरेन्द्र सिंह तोमर ने बीएसपी के बलवीर सिंह को 24461 मतों के बड़े अंतर से हराया. है. वहीं साल 2018 में कांग्रेस की ओर से गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotiya) और बीजेपी (BJP) की ओर से शिवमंगल सिंह तोमर (Shiv Mangal Singh Tomar) मैदान में थे. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotiya ) की 13.1% वोट मार्जिन से जीत हुई थी.

ये भी पढ़े: Sirmour Assembly Seat: त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी ने मारी बाजी, लगातार तीसरी बार विधायक बने दिव्यराज

2023 में दिमनी सीट पर 69.79% पड़े थे वोट

साल 2018 में दिमनी विधानसभा में कुल 2,02,285 वोटर थे, लेकिन कुल 1,40,933 वोट पड़े थे. यानी कुल 69.7% वोटिंग हुई थी. हालांकि इस बार इस सीट पर 69.79% वोट पड़े थे.

इस मतगणना में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर को 79137 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर को 24006 मत और बीएसपी के बलवीर दंडोतिया को 54676 वोट मिले हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 201517 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को 69597 मत देकर विजयी बनाया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर को 51120 वोट मिले थे और वो 18477 मतों से हार गए थे.

बता दें कि मध्य प्रदेश की विधानसभा संख्या 7 पर दिमनी विधानसभा सीट आती है. ये सीट मुरैना लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. 

ये भी पढ़े: Sailana सीट से सात बार के कांग्रेस विधायक रहे विजय को कमलेश्वर ने दी मात, इस पार्टी से हैं इनका संबंध

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close